अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (ओबीसी विभाग) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुँचे राजीव भवन, भगत सिंह चौक पर प्रदेश महामंत्री भावेश बघेल ने किया आतिशी स्वागत


रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (ओबीसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव रायपुर प्रवास पर हैं ।
आज सुबह उन्होंने राजीव भवन में आयोजित ओबीसी महासम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए प्रस्थान किया । भगत सिंह चौक पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओबीसी) के प्रदेश महामंत्री भावेश बघेल ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कैप्टन अजय यादव का स्वागत एवं अभिवादन किया । उन्हें छत्तीसगढ़ की पारम्परिक ख़ुमरी पहनायी गयी तथा फुलेटा (लाठी) भेंट में दी गयी । उनके साथ पहुँचे प्रदेश अध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर को भी फुलेटा भेंट स्वरूप दी गयी । ज़ोरदार आतिशबाजी तथा गाजे बाजे के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष का अभिनंदन किया गया ।
इसके पश्चात् उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने क़रीब 30 कारों के क़ाफ़िले के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष की राजीव भवन तक अगवानी की ।
उक्त स्वागत कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री वैभव शुक्ला, ज़िला अध्यक्ष आयुष वर्मा, सचिव हिमांशु जैन, आशीष वर्मा, मितेश लखोटिया, कुशाग्र पांडेय, अभिजीत साहू, अजय कुर्रे इत्यादि उपस्थित थे ।