छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

अल्ट्राटेक सीमेंट के डीलर्स और अल्ट्राटेक सीमेंट की टीमों के बीच टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित

रायपुर। 24 मार्च 2023 शुक्रवार को अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड रायपुर के द्वारा प्रैक्टिसिंग सिविल इंजीनियर्स के एसोसिएशन पेवा( PEWA), अल्ट्राटेक सीमेंट के डीलर्स और अल्ट्राटेक सीमेंट की टीमों के बीच टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट का स्पोर्ट्स अड्डा मैदान पर आयोजन किया गया।
उक्त टूर्नामेंट में चार टीमों अल्ट्राटेक सुपर किंग्स, अल्ट्राटेक वेदर प्लस वारियर्स, अल्ट्राटेक आरएमसी नाइट्स और अल्ट्राटेक बीपीडी ने हिस्सा लिया।
टूर्नामेंट के फाइनल में अल्ट्राटेक आरएमसी नाइट्स ने अल्ट्राटेक सुपर किंग्स को हराकर विजेता का ट्राॅफी हासिल की। रेवत शर्मा मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे।
उक्त टूर्नामेंट के विजेता, उप विजेता और अन्य खिलाड़ियों को विभिन्न पुरस्कार, पदकों और स्मृति चिन्हों से सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम के अद्भुत और सफल आयोजन के लिए अल्ट्राटेक टीम रायपुर को पेवा के अध्यक्ष योगेश शर्मा ने बधाईयाँ व धन्यवाद दी तथा आगे भी भविष्य में इंजीनियर्स की ओर से संपूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया ।
टूर्नामेंट में प्रमुख रूप से अल्ट्राटेक रायपुर के आर एच एम श्री आशीष भूरे, आर एच टी ,श्री रमन शर्मा श्री सुबोध जैन और हर्ष कश्यप आदि तथा पेवा के अध्यक्ष इं योगेश शर्मा उपाध्यक्ष इं राजेश जैन व वरिष्ठ सदस्य सर्व इं शिव श्रीवास्तव, इं अनिल तिवारी, इं पाठक जी, इं मनोज देवांगन, इं अश्वनी मल इं साहित्य राव, इं समीर, इं राजेंद्र जैन, इं अंकुश आदि ने हिस्सा लिया।

Related Articles

Back to top button