छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

ऑपरेशन “यात्री सुरक्षा” के तहत, मंडल टास्क टीम, रेसुब रायपुर व जीआरपी के साथ संयुक्त रूप से रायपुर रेलवे स्टेशन से मोबाइल चोर गिरफ्तार 

01 शातिर चोर को 01 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर धारा 379 आईपीसी के तहत कार्यवाही 

 

रायपुर। संजय कुमार गुप्ता, मंडल सुरक्षा आयुक्त रेसुब रायपुर एवम रेल पुलिस अधीक्षक जे. आर. ठाकुर रायपुर के मार्गदर्शन में मंडल टास्क टीम द्वारा जीआरपी से समन्वय कर लगातार यात्री सामानों की चोरी के आरोपियों का पता साजी किया जा रहा है, चोरी में संलिप्त अपराधियों पर सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखा जा रहा है, आज दिनांक 26-03-23 को समय 10.30 बजे रेसुब पोस्ट रायपुर प्रभारी निरीक्षक एम के मुखर्जी के नेतृत्व में, मंडल टास्क टीम रेसुब प्रभारी उपनिरीक्षक ए जेड चौधरी, प्र आ. व्ही सी बंजारे ,आ. विनय कुमार,व जीआरपी थाना रायपुर के सउपनि राजेंद्र सिंह , प्र आ. दीपक मिश्रा, प्र.आ. व्ही. के. टोप्पो व हमराह स्टाफ के साथ मुखबिर सूचना पर एक व्यक्ति को रायपुर रेलवे स्टेशन के सिटी बस स्टैंड के पास चोरी का मोबाइल बेचने के फिराक में ग्राहक की तलाश करते देख कर घेरा बंदी कर पकड़ा गया, पूछताछ करने पर अपना नाम पता- राजकुमार पटेल,पिता – स्व. तीरथ राम पटेल, उम्र-38 साल, निवासी- ग्राम तरेंगा , थाना- ग्रामीण भाटापारा, जिला बलौदा बाजार (छ ग) हाल पता मुर्राभट्ठी , साहू के यहां किराए के मकान पर, थाना गुढियारी,जिला- रायपुर (छ ग) का रहने वाला बताया ,उसके पास 01नग मोबाइल मिला जिसे उसने लगभग 1वर्ष पूर्व रायपुर स्टेशन से किसी यात्री का चार्जिंग पर लगा मोबाइल निकालकर चोरी करना स्वीकार किया तब उसके कब्जे से एक रेडमी 6 कंपनी का मोबाइल ब्लैक रंग का कीमती 7999/(सात हजार नौ सौ निनांबे रुपया ) के साथ पकड़कर जीआरपी थाना रायपुर लाया गया जहां मोबाइल का कंपनी व आईएमईआई नं मिलान कर जीआरपी थाना रायपुर में दर्ज अपराध क्रमांक 56/2022 धारा 379 दिनांक 28/06/22 में संलग्न कर माननीय न्यायालय रायपुर के समक्ष पेश किया गया।

Related Articles

Back to top button