छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें
तीरंदाजी को राजकीय खेल की घोषणा पर आभार -कैलाश मुरारका

रायपुर। आज के बजट में माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने तीरंदाजी को राजकीय खेल की घोषणा की गई है इसके लिए मैं माननीय मुख्यमंत्री को ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं उनका वंदन और अभिनंदन करता हूं मुख्यमंत्री ने बजट में दो तीरंदाजी की अकादमी की घोषणा की है रायपुर और बस्तर इसके लिए भी माननी मुख्यमंत्री का बहुत-बहुत दिल की गहराइयों से आभार किंतु दुख का विषय है 4 साल पहले एनएमडीसी ने रायपुर में तीरंदाजी अकादमी के लिए पैसा दिया भारत सरकार ने बिलासपुर में तीरंदाजी अकादमी के लिए पूरा पैसा दिया उसके बाद भी दोनों अकादमी अभी तक खुल नहीं पाई है माननीय मुख्यमंत्री से निवेदन है खेल युवा कल्याण विभाग से पूछा जाए क्यों 4 वर्षों तक पैसा स्वीकृत होने के बाद भी अकादमी क्यों नहीं खोल पाए, बहुत ही दुख का विषय है