स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संस्था द्वारा सेनानी स्वर्गीय श्री विजय राम नायक जी की जन्म शताब्दी समारोह में किया राष्ट्रगान एवं उनकी पद रज का संग्रहण

रायपुर। रविवार को सिलयारी कुरूद मैं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. श्री विजय राम नायक जी की जन्म शताब्दी समारोह मे दुर्ग के सांसद माननीय श्री विजय बघेल जी मुख्य अतिथि थे अध्यक्षता धरसीवा की विधायक श्रीमती अनीता शर्मा द्वारा की गई समारोह में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे इस अवसर पर श्री विजय राम नायक जी के जीवन पर उनकी पुत्री श्रीमती डॉक्टर मुक्ति बैस द्वारा रचित एवं हरिभूमि के माननीय संपादक महोदय श्री साहू जी द्वारा संपादित पत्रिका का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संस्था के अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों एवं सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया था। समारोह में उपस्थित सभी उत्तराधिकारिओं का सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर संस्था ने अपना राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम जोकि प्रत्येक महीने के प्रथम रविवार को अपने पूर्वजों के नाम राष्ट्रगान गाकर मनाया जाता है के तहत राष्ट्रगान का गायन किया । साथ ही साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की पद रज संग्रहण कार्यक्रम के अंतर्गत स्वर्गीय श्री विजय राम नायक जी की पद रज का संग्रहण भी किया । कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष मुरली मनोहर खंडेलवाल ,अशोक कुमार रायचा ,राजेंद्र कुमार चतुर्वेदी ,महेश दुबे ,बी डी जोशी ,महेश वर्मा ,पी आर अहीर ,मंगल सिंह, राजेंद्र जंघेल ,दिनेश तिवारी, बसंत कश्यप, चंद्रहास मोरैया ,रमा जोशी एवं बहने, शशि पांडे, श्रीमती कल्पना शर्मा, भारत भूषण शर्मा, छविराम चंद्राकर जी तथा बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।