प्रदेश के आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिकाओ ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लिखे भावनात्मक पत्र.तीजा. पोरा और राखी के चार साल से उधारी नेग स्वरूप मानदेय की वृध्दि करने के लिये पोस्टकार्ड भेज कर किया गया निवेदन

रायपुर।गौरतलब.महिला एवं बाल विकास विभाग के अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रो मे कार्यरत कार्यकर्त्ता सहायिकाये अपने 6 सूत्रीय मांगो के पूर्ति जिसमे मुख्य रूप से चुनावी जन घोषणा पत्र मे किये वायदे कलेक्टर दर और नर्सरी शिक्षक के दर्जा को लेकर 23 जनवरी से सभी जिलो मे लगातार धरना पर बैठी है और इस दरम्यान शासन का ध्यानाकर्षण के लिये विभिन्न गतिविधियां कर रही हैं
अनिश्चित कालिन हड़ताल के आज 36 दिन हो रहे है. प्रदेश के एक लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिकाओ ने *मान.मुख्यमंत्री जी को भैय्या कहकर संबोधित करते हुये अपनी बहनो को अपने चार साल के कार्यकाल का याद दिलाते हुये लिखा गया है कि आपके चार साल के कार्यकाल का तीजा.पोरा.राखी तिहार का नेग स्वरूप.उपहार उधारी है जिला आज मानदेय के रूप मे हमे दे दो हम आपके आभारी रहेगे। ऐसा पत्र पोस्ट कार्ड अभियान चलाकर भेजा जा रहा है।अब देखना है कि इसका असर सरकार पर कितना होता है।
छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिका संघ 409 के प्रान्ताध्यक्ष सरिता पाठक.प्रान्तीय सचिव सुमन यादव.जिलाध्यक्ष सुनिति साहू एवं शहरी परियोजना रायपुर अध्यक्ष रूकमणी साहू द्वारा जानकारी दी गई किरायपुर के साथ ही साथ प्रदेश के सभी जिलो के एक लाख कार्यकर्त्ता सहायिकाये दो-दो पोस्टकार्ड लिख रही है एक मान.प्रधानमंत्री जी और एक पत्र मान.मुख्यमंत्री जी के नाम.जिसको हम 28/1/2023 तक पोस्ट कर देगे आज भी बहुत पोस्ट कार्ड प्रेषित किया जा चुका। संयुक्त मंच के प्रान्तीय आह्वान पर पोस्ट कार्ड अभियान के साथ ही साथ कल 28/2/2023 को *राज भवन चलो* नारे के साथ श्रीमान मान् कलेक्टर महोदय के माध्यम से महामहिम राज्यपाल जी के नाम से भी ज्ञापन सौपा जायेगा।