कांग्रेस के महा अधिवेशन को लेकर पूर्व मंत्री मूणत का ट्वीट, लिखा पिकनिक मनाने आए हैं आनंद लीजिए

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत ने कांग्रेस महा अधिवेशन को लेकर ट्वीट करते हुए कहा है छत्तीसगढ़ में अधिवेशन के पहले दिन गांधी परिवार का कोई भी सदस्य नहीं पहुंचा।यह बात समझने के लिए काफी है कि कांग्रेस के कर्ताधर्ता पार्टी के भविष्य को लेकर कितने गम्भीर हैं!चलिए बढ़िया है,आदत मुताबिक पिकनिक मनाइये,आनंद लीजिये,छत्तीसगढ़ खूबसूरत जगह है! पूर्व मंत्री के ट्वीट किए जाने के बाद से राजनीतिक गलियारों में इसकी खासी चर्चा है। कांग्रेस महाधिवेशन को लेकर भाजपा के दिग्गज नेता लगातार सोशल मीडिया में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। के पहले पूर्व मंत्री ने बलोदा बाजार में हुए सड़क हादसे के दौरान 11 लोगों की मौत हो जाने पर दुख भी प्रकट किया है। ट्वीट के जरिए उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।