छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

बागेश्वर धाम महाराज के कार्यक्रम के लिए पहुंचने लगी भीड़, काली मंदिर से निकाली भव्य कलश यात्रा

गुढ़ियारी हनुमान मंदिर मैदान में 17 जनवरी से श्री राम कथा व दिव्य दरबार

रायपुर। गुढ़ियारी हनुमान मंदिर मैदान में 17 जनवरी से 23 जनवरी तक बागेश्वर धाम के मुखारविंद प. श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज के श्री राम कथा एवं दिव्य दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाला गया। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई। कार्यक्रम के संयोजक संतोष सेन ने जानकारी दी कि कलश यात्रा सुबह 10:00 बजे गुढ़ियारी स्थित काली मंदिर से कथा स्थल के लिए प्रारंभ हुआ। कलश यात्रा में मुख्य रूप से अलका मिश्रा, वर्षा सेन, आरती मिश्रा, सरोज वर्मा शामिल रही। संयोजक के अनुसार पहले यह कार्यक्रम 17 से 25 जनवरी तक होना था लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है। कार्यक्रम का समापन अब 23 जनवरी को होगा।राज्यपाल अनुसुइया उइके मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होंगे। आयोजकों के कहने पर राज्यपाल और सीएम ने कार्यक्रम में पहुंचने की स्वीकृति दे दी है। आयोजकों ने बताया है शुरू होने वाले भव्य कार्यक्रम में लगभग एक लाख भक्तों के आने की संभावना है इस लिहाज से बड़े स्तर पर व्यवस्था पूरी की है। इस कार्यक्रम के लिए हनुमान मंदिर मैदान में तैयारियां पूरी हो चुकी है। बागेश्वर धाम महाराज के लिए भव्य डोम बनाया गया है। यहां वीवीआईपी वीआईपी पासधारी पहुंच सकेंगे।लाखों भक्तों की भीड़ जुटने की संभावना के बीच बड़ा सा पंडाल व मंच बनाया गया है। कार्यक्रम के आयोजक ओम प्रकाश मिश्रा, संयोजक संतोष कुमार सेन और सौरभ मिश्रा ने कार्यक्रम के बारे में बताया, बड़ी संख्या में जुड़ने वाली भक्तों की भीड़ को देखते हुए कार्यक्रम स्थल पर सारी तैयारियां पूरी कर चुके हैं। यातायात की व्यवस्था सुचारू रूप से इसका पूर्ण ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने बताया प्रतिदिन दोपहर 1:00 से श्री राम कथा का आयोजन होगा। आचार्य शास्त्री जी अपने मुखारविंद से भक्तों को कथा सुनाएंगे। आयोजकों ने बड़ी संख्या में भक्तों को शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button