छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

सांस्कृतिक कार्यक्रम हमारी शिक्षा के संवाहक है- सत्यनारायण शर्मा


रायपुर। भनपुरी के टॉपर्स इंग्लिश एवं हिंदी स्कूल में आयोजित शैक्षणिक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं वार्षिकउत्सव में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे रायपुर ग्रामीण के विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम हमारे शिक्षा के संवाहक है! सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्र-छात्राओं में उनके रचनात्मक गुणों का विकास करते हैं!शिक्षा का मुख्य उद्देश्य सिर्फ पढ़ाई लिखाई ही नहीं है बल्कि छात्र-छात्राओं का सर्वागीण विकास करना है! कार्यक्रम के पूर्व शाला के संचालक श्री रामकृष्ण सेन ,प्राचार्य श्रीमती शशिकला सेन सहित भनपुरी के गणमान्य एवं विशिष्ट अतिथि जयशंकर तिवारी तथा पूर्व उपसरपंच अजय साहू आदि ने विधायक श्री शर्मा का पुष्पहार से स्वागत किया!
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में विशिष्ट अतिथि अजय साहू ने कहा कि विधायक महोदय ने शिक्षा के बारे में जो विचार व्यक्त किए हैं वह गूढ़ गम्य है! इसमें वह सारी बातें आ जाती है जो शिक्षा के लिए आवश्यक है! शैक्षणिक कार्यक्रम एवं खेलकूद तथा योगाभ्यास छात्र-छात्राओं के रचनात्मक विकास के अलावा उनका शारीरिक एवं मानसिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं! संस्था द्वारा छात्रों के स्वच्छता एवं रचनात्मक शिक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाती है! इस अवसर पर पार्षद टेशु नंद किशोर साहू,विधायक प्रतिनिधि जयशंकर तिवारी, भनपुरी युवा संघ के अध्यक्ष अधिवक्ता रुकुम लाल वर्मा, वेदांताचार्य स्वामी नरेंद्र दास शास्त्री,पूर्व पंच सुरेंद्र चौधरी,महेश जाल ,जीत सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए!
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने अनेक देशभक्ति एवं संस्कृति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया!शाला परिसर में सभी विजयी प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया! कार्यक्रम में प्रमुख रुप से श्री सैयद सईद, श्रीमती शहिंन, सांतनु सेन, चेतन यादव ,एन वर्षा, तनु साहू ,वर्षा पटेल ,भावना कुर्रे ,नीतू साहू ,सीमा साहू, हिमांशी,हेमलता साहू,आदित्य ठाकुर ,लक्ष्मी शुक्ला, आदित्य पटेल,अमन तिवारी ,बी काव्या,के. पूजा, आशिका मिश्रा, पायल मेहता ,श्वेता साहू सहित अनेक लोग उपस्थित थे!

Related Articles

Back to top button