Hockey World Cup: हॉकी विश्व कप के लिए भारतीय टीम की हरमनप्रीत सिंह को मिली कमान


13 जनवरी से ओडिशा में होने वाले एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप में 18 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी गयी है. हरमनप्रीत सिंह को टीम का कप्तान बनाया गया है.डिफेंडर अमित रोहिदास टीम के उप-कप्तान होंगे. हरमनप्रीत हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी टीम के कप्तान थे जिसमें भारत को 1-4 से पराजय का सामना करना पड़ा था.
टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान रहे मनप्रीत सिंह बतौर खिलाड़ी टीम में होंगे. कोच ग्राहम रीड अलग-अलग खिलाड़ियों को कप्तानी सौंपने के पक्ष में रहे हैं, ताकि सीनियर स्तर पर नेतृत्व दल तैयार हो सके.
विश्व कप टीम का चयन बेंगलुरू स्थित साइ (SAI) केंद्र में दो दिवसीय ट्रायल के बाद हुआ है. टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को चुना गया है, जिनकी नजरें विश्व कप में भारत का लंबा इंतजार खत्म करने पर लगी होंगी. टोक्यो ओलंपिक टीम का हिस्सा रहे गुरजंत सिंह और दिलप्रीत सिंह मुख्य टीम में नहीं हैं, लेकिन स्टैंडबाय के रूप में रहेंगे.