सोसाइटी प्रबंधकों की संभावित हड़ताल से होगी धान खरीदी प्रभावित :- ओपी चौधरी

गत वर्ष भुगतान का 20 करोड़ बकाया
रायगढ़ :- धान खरीदी हेतु सोसाइटी को दी जाने वाली राशि बकाया होने पर सोसाइटी प्रबंधक अपनी मांगों को लेकर हड़ताल का रास्ता अख्तियार कर सकते है l जिस वजह से 15 दिन बाद शुरू होने वाली धान खरीदी प्रभावित होने की आशंका व्यक्त करते हुए प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 143 सोसाइटी का 20 करोड़ पिछले वर्ष से बकाया है इस वजह से सोसाइटी कर्मचारियों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है l ओपी चौधरी ने धान खरीदी की पूर्व तैयारियो पर सवाल उठाते हुए कहा सरकार किसान हितैषी होने का ढिढोरा पीटती है जबकि जमीनी हकीकत इसके विपरित है l राज्य की खस्ताहाल हो रही वित्तीय स्थिति को लेकर भी ओपी चौधरी ने चिंता जाहिर की है l 15 दिनो बाद ही 1 नवंबर से धान खरीदी शुरू होगी l इस वर्ष की खरीदी के पहले सोसाइटी प्रबंधक और उनसे जुड़े कर्मचारियों में गत वर्ष की बकाया राशि को लेकर खासा आक्रोश हैl सोसाइटी प्रबंधकों का गत वर्षों का बकाया कमीशन उनके खाते में अभी तक जमा नहीं हो पाया है ऐसे में सोसाइटी प्रबंधक इस वर्ष धान की खरीदी की तैयारी कैसे करेंगे ? यह समझ से परे है l ओपी ने कहा सोसाइटी प्रबंधकों ने अपने सक्षम अधिकारियों को इस समस्या से लिखित में अवगत करा दिया है l अपनी मांगों को लेकर सोसाइटी प्रबंधक आने वाले दिनों में हड़ताल का रास्ता भी अख्तियार कर सकते हैं जिससे एक नंबर से शुरू होने वाली धान की खरीदी प्रभावित होगी l ओपी चौधरी ने भूपेश सरकार से मांग करते हुए कहा सोसाइटी प्रबंधकों का भुगतान अविलंब किया जाए ताकि उन्हें हड़ताल का रास्ता अख्तियार न करना पड़े अन्यथा आगामी एक नवंबर से होने वाली धान खरीदी प्रभावित होगी l किसानो की किसी प्रकार की तकलीफ स्वीकार्य नहीं होगी l