छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

कांग्रेस महासचिव पुनिया,सचिव उल्का एवं अध्यक्ष मरकाम ने सेनानी गंगा प्रसाद बाजपेयी 94 वर्ष को दी श्रद्धांजलि



बिलासपुर । 1942 के सेनानी पं गंगा प्रसाद बाजपेयी (94 वर्ष) के दुखद निधन पर उनके निवास विकाश नगर 27 खोली पहुँच कर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी महासचिव पी एल पुनिया, प्रभारी सचिव सप्त गरी उल्का, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री डॉ शिव डहरिया ने पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी भावभीन श्रद्धांजलि अर्पित की ।
श्रीबाजपेयी जी के सुपुत्र न्यायमूर्ति चन्द्र भूषण बाजपेयी, पूर्व विधायक वेस्ट ज़ोन प्रभारी अ भा सेवादल चन्द्र प्रकाश बाजपेयी,माताजी श्रीमती चन्द्र प्रभा बाजपेयी जी से भेंट कर इस दुखद घड़ी में ढाढ़स बँधाया ।
उनके साथ संसदीय सचिव डॉ रश्मि सिंह,विधायक डॉ शेलेश पांडेय,महापौर रामशरण यादव,अध्यक्ष विजय पांडेय,विजय केशरवानी,प्रभारी प्रदेश महासचिव चुन्नी लाल साहू,मनीष श्रीवास्तव.अजय ठाकुर,अर्जुन सिंह,अरुण त्रिवेदी,अखिलेश बाजपेयी सहित काफ़ी संखिया में कांग्रेस जनो ने अपनी संवेदना व्यक्त की ।

Related Articles

Back to top button