छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

अनोपचंद तिलोकचंद ज्वेलर्स का छग में तीसरा शोरूम कोतवाली चौक रायपुर में 26 से

रायपुर। मध्यभारत का सबसे जाना पहचाना नाम है 1957 से याने 65 वर्षो से विश्वसनीयता का पर्याय अनोपचंद त्रिलोकचंद ज्वेलर्स कोतवाली चौक रायपुर में अपना तीसरा भव्य शोरूम नवरात्र के प्रथम दिन शुभारंभ करने जा रहे है उल्लेखनीय हैं की वर्ष 1999 में नवरात्रि के दिन ही उन्होंने अपना दूसरा शोरूम सदर बाजार रायपुर वाला शोरूम प्रारंभ किया था और उसके बाद कपड़ा मार्केट पंडरी में और 26 सितम्बर को शुभारंभ करने जा रहे है संस्थापक स्व. जसराज बरडिया दूसरी पीढ़ी के त्रिलोकचंद, शांतिलाल एवम अशोक बरडिया परिवार की तीसरी पीढ़ी के नितिन, निकेश, सौरभ, सिद्धार्थ, अक्षय, अंकित बरडिया को सभी शोरूमो की पूरी कमान सौंपी गई है । युवा संचालक निकेश बरडिया ने बताया की लगभग 15000 फिट पर बने तीन मंजिलें शोरूम में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी
शोरूम के हर तल में कोई न कोई विशेषता देखने को मिलेगी हीरे जवाहरात मोती पन्ना के आभूषण के अलावा चांदी के गिफ्ट आइटम, लाइट सेट,मीडियम सेट और हैवी सेट के अलग अलग काउंटर बनाए गए हैं । वैवाहिक आभूषणों के लिए अलग से सेलून तैयार किया गया है उल्लेखनीय है की शोरूम में सोने जैसी दीवार खड़ी की गई है जो आपने आप में अनोखी होगी । सोने के आभूषणों को प्रमाणित करने के लिए केरोटोमिटर और डायमंड की प्रामाणिकता के लिए आईजीआई का गेयरंटी कार्ड दिया जाएगा । ए टी के चेयरमैन त्रिलोकचंद बरडिया ने बताया कि उन्हें सराफा व्यवासस में 50 वर्षो का अनुभव है और आज के दौर की सभी आवश्यक ज्वेलरी का निर्माण भी उनके द्वारा किया जा रहा है जिससे ग्राहकों को नित नई ज्वेलरी देखने को मिलेगी साथ ही पोलकी, जड़ाऊ,राजवाड़ा का भी बेजोड़ कलेक्शन पेश किया गया है जो की ग्राहकों के बजट के अनुरूप होगा

Related Articles

Back to top button