कैट दे रहा बिजनेस में नवाचार एवं वोकल फॉर लोकल का अद्भुत मंच

रायपुर। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की युवा विंग द्वारा आयोजित “युवा कैट बिज़नेस मीट” उत्साह, जोश और नवाचार से भरे माहौल में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। यह आयोजन युवा उद्यमशीलता, नेटवर्किंग और आत्मनिर्भर व्यापार की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम साबित हुआ।
प्रदेश प्रभारी श्री अवनीत सिंह, प्रदेश अध्यक्ष श्री कांति पटेल एवं प्रदेश महामंत्री श्री रतनदीप सिंह ने बताया कि इस मीट का प्रमुख उद्देश्य युवा व्यापारियों, स्टार्टअप फाउंडर्स और प्रोफेशनल्स को एक साझा मंच पर लाना था कृ जहाँ वे अपने अनुभव साझा कर सकें, नई साझेदारियाँ बना सकें और उभरते व्यावसायिक अवसरों की पहचान कर सकें।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. संदीप गांधी, रजिस्ट्रार, कलिंगा यूनिवर्सिटी, ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा – “आज का युवा व्यापार जगत में नई सोच, नई तकनीक और नए विज़न के साथ आगे बढ़ रहा है। युवा कैट जैसे मंच न केवल उन्हें दिशा प्रदान करते हैं, बल्कि स्वदेशी विचारधारा को सशक्त बनाते हुए आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सेतु का कार्य कर रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा – “ऐसे प्लेटफॉर्म युवाओं में उद्यमशीलता की भावना को प्रज्वलित करते हैं, नवाचार को प्रोत्साहन देते हैं और व्यापारिक जगत में सहयोग व विकास की नई लहर उत्पन्न करते हैं।”
युवा कैट टीम ने बताया कि इस बिज़नेस मीट का आयोजन प्रत्येक माह किया जाता है ताकि व्यापारी, उद्योगपति और प्रोफेशनल्स आपसी संवाद, सहयोग एवं नेटवर्किंग के माध्यम से अपने व्यापार को नई ऊँचाइयों तक ले जा सकें।
बैठक में बड़ी संख्या में युवा व्यापारी, स्टार्टअप संस्थापक, उद्योगपति एवं प्रोफेशनल्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में आयोजित नेटवर्किंग सेशन, बिज़नेस एक्सचेंज एवं इंस्पिरेशनल इंटरैक्शन ने प्रतिभागियों को नए अवसरों और दीर्घकालिक साझेदारियों से जोड़ा।
इस अवसर पर युवा कैट के पदाधिकारी एवं सदस्यगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे
कार्यक्रम का समापन जोश और नए संकल्पों के साथ हुआ, जिसमें सभी उपस्थित युवाओं ने मिलकर “वोकल फॉर लोकल” और “सशक्त स्वदेशी व्यापार” की दिशा में एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लियज्ञं
मिटिंग में युवा कैट के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहेः- अवनीत सिंह , कांति पटेल , रतनदीप सिंह, विजय पटेल, रौनक पटेल , गिरीश पटेल , मितेश पटेल , विशाल वरयानी ,सर्वेश दौलतनी , रोहित पटेल , तेजिंदर सैनी , हर्ष वर्धन गुप्ता ,भास्कर साहू ,सोपान अग्रवाल ,प्रकाश माखीजा , सीए मुकेश मोटवानी, प्रकाश कोसरकर , जदुवंश शर्मा, त्रिलोचन साहू , लोकेश सोढ़ा , हरदीप सिंह , लक्ष्य टारगेट , अजय प्रथ्यानी , नितिन पटेल , सुरेश वासवानी , प्रकाश जोशी , श्याम शिवहरे , जितेंद्र वर्मा ,अरुण दागा , अनिर्बन चटर्जी, नेहा श्रीवास्तव , देवेंद्र गायकवाड़ , सुमेर सिंह जाटव ,मोहित इसरानी, प्रवीण मसखरे , मनजोत सिंह, उमेश देवांगन , जतिन झरिया , मनीष गर्ग , करण पारवानी एवं अभिजीत सिंह।