धर्म से ऊपर उठकर मानवता की मिसाल — सुन्नी हनफी जामा मस्जिद कोटा रायपुर ने छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज को किया सहयोग

रायपुर। छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज द्वारा संचालित “दान महाकुंभ अभियान” के अंतर्गत आज मानवता और एकता का सुंदर उदाहरण तब देखने को मिला जब सुन्नी हनफी जामा मस्जिद, कोटा रायपुर के पदाधिकारियों ने जरूरतमंदों की सहायता हेतु कंबल और दवाइयां छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज को भेंट कीं।
मस्जिद के अध्यक्ष वसीम खान ने कहा — “हम सब भाई-भाई हैं। जात-पात, धर्म और मजहब से ऊपर उठकर जरूरतमंदों की सेवा करना हमारा फर्ज है। पंजाब बाढ़ पीड़ितों एवं अन्य प्रभावित परिवारों के लिए सहयोग करना इंसानियत की सेवा है। हम आगे भी नगद राशि व आवश्यक सामग्री के रूप में सहयोग जारी रखेंगे।”
इस अवसर पर मस्जिद के पदाधिकारी नईम शेख, शकील अंसारी और हाफिज मोहम्मद फिरोज उपस्थित रहे। उन्होंने दान सामग्री को छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के कार्यालय में पहुंचाकर यह संदेश दिया कि “धर्म अलग हो सकते हैं, लेकिन इंसानियत सबको जोड़ती है।”
छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंह सिंघोत्रा ने मुस्लिम समाज के इस सहयोग की सराहना करते हुए कहा — “यह मानव सेवा और आपसी भाईचारे का अद्भुत उदाहरण है। हम सुन्नी हनफी जामा मस्जिद कोटा रायपुर के सभी पदाधिकारियों व निवासियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं। वाहेगुरु से अरदास है कि वह उन्हें इसी भावना से समाज सेवा करने की प्रेरणा और अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करें।”
दान महाकुंभ अभियान के तहत विभिन्न समाजों द्वारा दिया जा रहा यह सहयोग प्रदेश में धर्मनिरपेक्ष एकता और मानव सेवा के भाव को सशक्त बना रहा है।