जुलूस-ए-गौसिया का सीरत कमेटी ने भव्य स्वागत किया

रायपुर। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जुलूस-ए-गौसिया का आयोजन अत्यंत श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। जुलूस का आगाज़ बैजनाथ पारा चौक से दोपहर 4 बजे हुआ, जिसका एवरग्रीन चौक पर शहर सीरत-उन-नबी कमेटी, रायपुर द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
विभिन्न मोहल्लों से निकले जुलूस मेहबूबिया चौक पर एकत्र हुए, जहाँ से संयुक्त रूप से आगे बढ़ते हुए जुलूस ने शहरभर में अमन और भाईचारे का संदेश दिया।
जुलूस में शामिल मस्जिदों के इमामों का स्वागत शहर सीरत-उन-नबी कमेटी के सदर जनाब मोहम्मद सोहेल सेठी की अध्यक्षता में पुष्पमाला पहनाकर किया गया। मंच से जुलूस में शामिल लोगों पर पुष्पवर्षा की गई और उनका गर्मजोशी से इस्तकबाल किया गया।
इस अवसर पर मोहम्मद साहबुद्दीन, सिराज भाई, फहीम अंसारी, अब्दुल नादिर खान, शेख शकील, नूरा भाई, नासिर खान, सिराज खान, रफीक सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
यह जानकारी शहर सीरत-उन-नबी कमेटी रायपुर के मीडिया प्रभारी शेख शकील और अब्दुल नादिर खान द्वारा दी गई।