जनसंपर्क विभाग बना “स्थायी निवास” 15-20 साल से एक ही जगह जमे अधिकारी, तुरंत किया जाये ट्रांसफर- गोपाल साहू, प्रदेश अध्यक्ष, आप
15-20 साल से जनसंपर्क विभाग में जमे अधिकारी, ट्रांसफर से सरकार क्यों डर रही है?-सूरज उपाध्याय, प्रदेश महासचिव(मीडिया, सोशल मीडिया, मुख्य प्रवक्ता), आप

रायपुर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने छत्तीसगढ़ के जनसंपर्क विभाग में 15 से 20 वर्षों से मलाईदार पदों पर जमे अधिकारियों के ट्रांसफर पर आश्चर्य जताया है। उन्होंने सवाल उठाया — क्या इस विभाग में 3 से 5 साल बाद ट्रांसफर का नियम लागू नहीं होता?
उन्होंने कहा कि पिछले दो दशकों में सरकारें, मंत्री और सचिव बदल गए, लेकिन विभाग में कुछ नाम ऐसे हैं जो वर्षों से उसी जगह टिके हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह विभाग, जो सीधे मुख्यमंत्री के अधीन है, वहीं सुशासन की पोल खोल रहा है। अधिकारियों द्वारा पत्रकारों के साथ मारपीट की जा रही है जो कि निंदनीय है।
प्रदेश महासचिव(मीडिया, सोशल मीडिया, मुख्य प्रवक्ता) सूरज उपाध्याय ने कहा — “कुछ अधिकारियों ने विभाग में ऐसा नेटवर्क तैयार कर लिया है जो किसी भी राजनीतिक मौसम में उन्हें सुरक्षित रखता है। फाइलों से लेकर मीडिया प्रबंधन तक इनका नेटवर्क फैला हुआ है। ये अधिकारी अपने कुछ खास चहेतों को ही प्रचार के लिए विज्ञापन की बड़ी राशि का सहयोग करतें हैं?”
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि शायद मुख्यमंत्री भी जानते हैं कि अगर इन अफसरों का ट्रांसफर हुआ तो “कमाई का जरिया प्रभावित हो जाएगा।”
प्रदेश संगठन महासचिव उत्तम जायसवाल ने कहा कि
भारी बजट, बड़ी कमाई:
जनसंपर्क विभाग हर साल प्रचार-प्रसार पर भारी बजट खर्च करता है। वर्ष 2024-25 में विभाग ने 550 करोड़ रुपये प्रचार पर खर्च किए। वहीं साय सरकार के पहले 14 महीनों में ही 332 करोड़ रुपये का खर्च विधानसभा में बताया गया था।
उन्होंने कहा — “जहां इतना बड़ा बजट होगा, वहां अतिरिक्त कमाई भी उतनी ही बड़ी होगी।”
प्रदेश संगठन महासचिव देवलाल नरेटी ने कहा कि
15 दिन में ट्रांसफर नहीं हुआ तो होगा घेराव:
आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि नियम विरुद्ध वर्षों से पद पर जमे अधिकारियों का 15 दिनों के भीतर तबादला किया जाए, अन्यथा पार्टी जनसंपर्क विभाग का घेराव करेगी।