छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

पुष्प सज्जा में दिखा सृजन का रंग – रजत जयंती वर्ष पर भव्य आयोजन

रायपुर। गुरुकुल महिला महाविद्यालय, कालीबाड़ी रोड, रायपुर के वाणिज्य विभाग द्वारा आज महाविद्यालय प्रांगण में पुष्प सज्जा प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।
यह आयोजन न केवल छात्राओं की सृजनात्मक प्रतिभा का मंच बना, बल्कि महाविद्यालय द्वारा रजत जयंती वर्षगांठ एवं छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित उत्सव में भी चार चाँद लगा गया। महाविद्यालय अपने स्थापना काल से ही महिला शिक्षा, आत्मनिर्भरता और सृजनात्मकता को प्रोत्साहित करने के लिए समर्पित रहा है। यह प्रतियोगिता केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि सृजन, सौंदर्य और आत्म-अभिव्यक्ति का माध्यम रहा। रजत जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित इस प्रतियोगिता ने छात्राओं की प्रतिभा, कल्पनाशीलता और टीमवर्क की भावना को नई दिशा दी। इस प्रतियोगिता में लगभग 100 छात्राओं ने भाग लिया। छात्राओं ने विभिन्न विषयों जैसे “प्रकृति का संदेश”, “नवरात्र का उल्लास”, “भारतीय संस्कृति की झलक”, “विवाह परंपरा”, “पर्यावरण संरक्षण” पर पुष्प सज्जा प्रस्तुत किए।
महाविद्यालय परिसर में पुष्पों की सुंदर खुशबू और सृजन की सौंधी महक बिखरी रही। फूलों के माध्यम से प्रस्तुत कलाकृतियाँ भारतीय संस्कृति और आधुनिक कला का सुंदर संगम रहीं। कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित सभी दर्शकों ने छात्राओं की मेहनत, और कलात्मक दृष्टिकोण की प्रशंसा की। साथ ही भविष्य में भी ऐसे रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया गया। यह प्रतियोगिता केवल कला प्रदर्शन नहीं बल्कि सृजनशीलता, सामूहिकता और अभिव्यक्ति का सुंदर उत्सव रही।
महाविद्यालय से निर्णायक के रूप में डॉ. सिमरन आर वर्मा एवं डॉ. प्रियंका तिवारी रहे।
विजेता छात्राओं का विवरण निम्नानुसार है:-
प्रथम स्थान सरस्वती राव बीकॉम 3 सेमेस्टर
द्वितीय स्थान सेजल देवांगन बीएससी 3 सेमेस्टर
तृतीय स्थान माधुरी पाल बी कॉम 1 सेमेस्टर

इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश अग्रवाल, डॉ. कविता सिलवाल, डॉ. रात्रि लहरी, मान्या शर्मा, राहुल गोप एवं सरिता वर्मा सहित विभाग के सभी प्राध्यापक उपस्थित रहे।
महाविद्यालय द्वारा इस प्रकार की प्रेरक गतिविधियाँ छात्राओं के व्यक्तित्व विकास और सांस्कृतिक संवर्धन की दिशा में निरंतर जारी रहेंगी।

गुरुकुल महिला महाविद्यालय
कालीबाड़ी, रायपुर

Related Articles

Back to top button