रोटरी क्लब में पांच दिवसीय चिकित्सा शिविर का समापन

सच तक इंडिया रायपुर रोटरी क्लब रायपुर में एक्युप्रेशर , सुजोक , कंपिंग, वाइब्रेशन एवं चुंबकीय पद्धति से रोगों के इलाज हेतु लगाए गए चिकित्सा शिविर के समापन अवसर पर मुख्य चिकित्सक डॉ एम ए चयनन ने कहा कि आयुर्वेद एवं अन्य प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों को हमने छोड़ कर अंग्रेजी चिकित्सा को अपना लिया वहीं विदेशों ने हमारी प्राचीन चिकित्सा पद्धति को अपना लिया वहीं चिकित्सा पद्धति अब वापस हम अपना रहे हैं । सत्तर प्रतिशत बीमारी की मूल वजह हमारी बदली हुई लाइफ स्टाइल व बदलते खान पान के कारण होती है साथ ही मोबाइल के अत्यधिक उपयोग से होने वाली रिडिएशन भी कई बीमारियों की जड़ है । हमें अपने खानपान पर विशेष ध्यान देना होगा , रात्रि में जल्दी सोकर सुबह जल्दी उठना भी हमारे स्वास्थ के लिए लाभकारी होगा । उपस्थित जन समुदाय के द्वारा पुछे गए सवालों के जवाब देकर उनकी जिज्ञासाओ का समाधान भी किया गया । यह शिविर रोटरी क्लब ऑफ रायपुर एवं इनर व्हील क्लब रायपुर के सयुक्त तत्वाधान में जलविहार कालोनी में आयोजित किया गया है । क्लब के अध्यक्ष एन सी मोरियानी ने इस अवसर पर डॉ महमूद अली , डॉ चयनन एवं थेराफिस्ट रविंद्र बिसनोई जी का आभार व्यक्त करते हुए उनके सफल चिकित्सा शिविर के लिए बधाई एवं आभार प्रकट किया । जयंत कुमार थोरात ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए शीघ्र ही पुनः इस शिविर को आयोजित करने की इच्छा प्रकट की। इस अवसर पर चिकित्सा के लाभार्थीयो के साथ क्लब के प्रदीप गोविंद शितूत , सुभाष साहू , शेखर अमीन , भरत डागा , डॉ राकेश पांडे , अंजली शितूत , विनोद श्रीवास्तव , शिव रतन गुप्ता सहित इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष समता अग्रवाल , प्रीति जोशी , रूचिता राठौड़ आदि उपस्थित थे।