स्वतंत्रता सेनानी परिवार का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन रायपुर में सम्पन्न

राष्ट्र को पुनः एक सूत्र में बांधना होगा- सत्यनारायण शर्मा
शहीद मंगल पाण्डेय के पौत्र पं रघुनाथ पाण्डेय ने बिलासपुर आने दी सहमति -बाजपेयी
रायपुर । देश में व्याप्त मौजूद चुनौतियों का सामना कर फिर से राष्ट्र को एक सूत्र में बांधना होगा । देश भक्ति का जज़्बा अब भी हमारे रक्त में है ये ज़िम्मेदारी हम सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार जनो की है भटकते समाज का हम ही रास्ता निकालेंगे उक्त विचार पूर्व मंत्री वरिष्ट विधायक सत्यनारायण शर्मा ने मुख्यअतिथि की आसंदी से रायपुर में आयोजित दो दिवसीय स्वतंत्रता सेनानी परिवार राष्ट्रीय सम्मेलन कार्यशाला के शुभारम्भ करते हुये कही । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये पूर्व मंत्री वरिष्ट विधायक ब्रजमोहन अग्रवाल ने कहा कि 15 अगस्त आज़ादी की 75 वी वर्ष गाँठ पर घर घर तिरंगा लगाने पाँच सौ झण्डे मै देता हूँ राष्ट्र भक्ति का संदेश लेकर हम सब घर घर जावे झण्डा लगावे । प्रमुख वक्ता पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने एक राष्ट्रीय गीत” जब हिंसा आग उगलती है.धरती की चुनर जलती है । हम बनते बादल काले है,हम अमर तिरंगे वाले है” गाकर आत्मविभोर कर दिया । उन्होंने सेनानी परिजनों से अपनी अपनी ज़िम्मेदारी निर्वहन करने का अव्हान किया साथ ही महान क्रांतिकारी स्व मंगल पांडेय के पौत्र रघुनाथ पांडेय जी को बिलासपुर पधार सेनानी परिवार को मार्ग दर्शन देने आमंत्रित किया ।

रायपुर स्थित मारुति मंगल भवन गुढ़ियारी हनुमान मंदिर के सामने में आयोजित दो दिवसीय स्वतंत्रता सेनानी परिवार प्रतिनिधियों का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित हुआ ।
आयोजन के प्रथम सत्र का शुभारम्भ राष्ट्र गान एवं महापुरुषों के छाया चित्र में पुष्पांजलि दीप प्रज्वलित कर हुआ । पधारें अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने किया । सेनानी परिवार के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र रघुवंशी जी ने संस्था का प्रतिवेदन एवं आयोजन की रूपरेखा रखी । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती बबिता नत्थानी एवं आभार सुरेश मिश्र ने व्यक्त किया ।
आयोजन के दूसरे सत्र में इतिहास के प्रो रमेंद्र नाथ मिश्रा ने काकोरी काण्ड पर विचार रखें । इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुये “आज़ाद भारत में सामाजिक सौहाद्रता की आवश्कता” विषय में डॉ केजरी लाल वर्मा कुलपति रवि शंकर वि वि,डॉ सुशील त्रिवेदी आइ ए एस,पत्रकार गिरीश पंकज शुक्ला,एवं डॉ शापा चौबे इतिहास विभागाध्यक्ष ने विचार रखें ।
सम्मेलन के दूसरे दिवस विख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व मंगल पाण्डेय के पौत्र पं रघुनाथ पाण्डेय,सेनानी अवतार सिंह, 112 वर्षीय सेनानी राम विचार पांडेय सेनानी एल आर माधवन एवं राष्ट्रीय सचिव जितेंद्र रघुवंशी ने सेनानी परिवार में एकता के सूत्र विषय पर विचार विमर्श किया ।
सम्मेलन का समापन संसदीय सचिव विधायक विकाश उपाध्याय के मुख्य अतिथि एवं अध्यक्षता सभापति प्रमोद दुबे की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।
आयोजन को सफल बनाने में सेनानी परिवार के सर्वश्री मुरली मनोहर खंडेलवाल,बबीता नत्थानी,सुरेश मिश्रा,अशोक ताम्रकार,जय प्रकाश अग्रवाल,सुनील बाज़ारी,राजेश चंद्राकर,राजेन्द्र कुमार चतुर्वेदी.मंगल सिंह.अशोक रायचा,पी डी जोशी,विनोद तिवारी,गोविन्द नारायण खंडेलवाल,मयंक बाज़ारी,अनुपम साहू.रविशंकर ब्रह्मभट्ट,पी संतोष नायडू,शलेंद्र राठौर,महेश वर्मा,डॉ विजय प्रकाश पाठक,डॉ अखिलेश त्रिपाठी,मुकेश बावरिया,रमा जोशी सहित देश भर से 18 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं तीन सौ से अधिक सेनानी परिवार के प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।
