राष्ट्रीय
5G स्पेक्ट्रम: 4 दिन में ही लगी 1,49,855 करोड़ रुपये की बोलियां, आज भी जारी है नीलामी

देश में तेज गति की इंटरनेट सेवा देने के लिए 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी को शुक्रवार को चौथे दिन करीब 1,49,855 करोड़ रुपये की बोलियां मिली हैं. रेडियो तरंगों के लिए निरंतर रुचि के चलते बोली प्रक्रिया को शनिवार तक बढ़ा दिया गया है. केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि नीलामी पर रखे गए कुल स्पेक्ट्रम का लगभग 71 फीसदी अस्थायी रूप से बेचा जा चुका है. उन्होंने कहा कि यह एक बहुत अच्छी प्रतिक्रिया है.
स्पेक्ट्रम के लिए शुक्रवार को सात दौर की बोली लगाई गई. इस दौरान 231.6 करोड़ रुपये की अतिरिक्त बोलियां मिली हैं. शुक्रवार तक कुल 23 दौर की बोली लगाई जा चुकी है. आज शनिवार को भी बोली जारी है.