छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

राष्ट्रीय पवार क्षत्रिय महासभा के मनोनीत कार्यकारिणी का शपथग्रहण सम्पन

रायपुर। आज दिनांक 23 मार्च 2025 को राष्ट्रीय पवारक्षत्रिय महासभा की मनोनीत कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम नागपुर कुकडे लेआउट मे सम्पन हुआ. जिसमे 2025-2030 कार्यकाल के लिए अध्यक्ष श्री नन्दलाल चौधरी जी एवं उपाध्यक्ष श्री बसंत बिसेन सहित 7 सदस्यो विभिन्न पद पर शपथ ग्रहण किया. इस अवसर पर भारतवर्ष के सभी पवार क्षत्रिय संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी एवं वरिष्ठ समाजसेवी,छत्तीसगढ़ से रायपुर पवार क्षत्रिय समाज गुढ़ियारी रायपुर से अध्यक्ष श्री धनेश बिसेन, भिलाई संगठन से अध्यक्ष श्री भागवत देशमुख अजय भगत सागर क्षीरसागर नविन शरणागत वीरेंद्र पवार बबलू बोपचे पप्पू रिनायत वीरेंद्र पटले नुपराम टेम्भरे नरेंद्र कटरे जीतेन्द्र पटले प्रकाश अम्बुले एवं कार्यकारिणी सहित लगभग 200 सामाजिक बंधु साक्ष्य के रूप मे उपस्थित रहे सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पवार क्षत्रिय संगठन के सम्मनिय पूर्व अध्यक्ष डॉ जी एल आर पवार जी ने और समाज के सभी वरिष्ठों ने आशीर्वाद और बधाई दिया और समाज के मजबूत एकता के सूत्र में बांध कर समाज के आखरी क्षोर तक राष्ट्रीय पवार महासभा के कार्य पहुंचे।

Related Articles

Back to top button