छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

दुर्ग :सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस ने देखी ब्रिज की गुणवत्ता एवं निरीक्षण

सच तक इंडिया रायपुर -सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश और सुप्रीम कोर्ट कमेटी फॉर रोड सेफ्टी के चेयरमैन अभय मनोहर सप्रे ने रविवार को निर्माणाधीन डबरापारा फ्लाई ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया। साथ हीं अधिकारियों को क्वालिटी के साथ कोई समझौता नहीं करने के दिए कड़े निर्देश।

रिटायर्ड जस्टिस अभय मनोहर सप्रे दो दिनों के दुर्ग प्रवास पर आए हुए थे। रविवार को रायपुर के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने भिलाई से भिलाई तीन के बीच निर्माणाधीन डबरापारा फ्लाई ओवर ब्रिज का निरीक्षण करने की इच्छा जाताई।

रिटायर्ड जस्टिस के निर्देश पर वहां पीडब्ल्यूडी, एनएच, ब्रिज निर्माण एजेंसी और ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी भी पहुंच गए। अभय मनोहर सप्रे के साथ उन्होंने जमीनी स्तर पर वहां का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस विभाग, एनएच, एनएचएआई के अधिकारियों-कर्मचारियों से चर्चा भी की।

फ्लाई ओवर ब्रिज के निरीक्षण से पहले उन्होंने पिछले साल के ब्लैक स्पॉट स्थल गुरुद्वारा चौक से नेहरू नगर चौक के बीच का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जाना कि किन वजहों से ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटना में कमी आई है।

इसके बाद उन्होंने हाईवे पेट्रोलिंग के जवानों और उपलब्ध संसाधनों के बारे जानकारी ली और पूछा कि उनके द्वारा अब तक कितने घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाया गया। उन्होंने स्पीड रडार मशीन से की जाने वाली कार्रवाई, चालानी कार्रवाई और 1033 टोल फ्री नंबर की जानकारी ली।

Related Articles

Back to top button