धर्म सम्राट स्वामी करपात्री 115 वीं जयंती महोत्सव

रायपुर। सनातन संस्कृति संरक्षणार्थ विश्व के महान विभूति धर्म संघ राम राज्य परिषद के संस्थापक भारत अखंड हो एवं धर्म सापेक्ष संविधान के प्रणेता स्वामी श्री हरिहरानंद सरस्वती जी महाराज धर्म सम्राट स्वामी श्री करपात्री जी 115 वीं जयंती 30 जुलाई शनिवार श्रावण शुक्ल दो को रायपुर स्थित श्री शंकराचार्य आश्रम श्री सुदर्शन संस्थान में उल्लास पूर्वक मनाया जाएगा।
संस्थान की सीमा तिवारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस पुनीत अवसर पर वैदिक विद्वानों के द्वारा सामूहिक रुद्राभिषेक शिव पूजन आराधना सत्संग संगोष्ठी भजन एवं विभिन्न सेवा प्रकल्प का भव्यतम कार्यक्रम आदित्यवाहिनी के तत्वाधान में आयोजित है ।
इस अवसर पर पीठ परिषद आदित्य वाहिनी आनंद वाहिनी की ओर से सभी सनातन धर्म प्रेमी श्रद्धालु भक्तजनों से एवं मातृशक्ति से अपील की गई है अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें।