रायपुर नगर निगम की कार्यवाही, बकाया राशि अदा नहीं करने पर भवन हास्टल सील

सच तक इंडिया रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने सभी जोन कमिश्नरों, राजस्व अधिकारियों, जोन सहायक राजस्व अधिकारियों को नगर पालिक निगम रायपुर के हित को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए नगर निगम रायपुर के सभी बड़े बकायादारों पर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैँ. आज नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 3 के राजस्व विभाग की टीम ने नगर निगम जोन 3 जोन कमिश्नर विमल शर्मा के नेतृत्व एवं जोन सहायक राजस्व अधिकारी महादेव रक्सेल की उपस्थिति में नगर निगम जोन 3 के तहत लालबहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक 34 के क्षेत्र में भवन स्वामी राजकुमार नाजियानी द्वारा नगर निगम को वर्ष 2021-22 एवं 2023-24 का बकाया रूपये 5 लाख 3 हजार 555 रूपये अदा नहीं किये जाने पर स्थल पर पहुंचकर बकायादार भवन स्वामी के भवन हास्टल को पंचनामा कार्यवाही कर सीलबंद करने की कार्यवाही की गयी है.