गुरुकुल महिला महाविद्यालय में केरियार गाइडेंस कार्यक्रम आयोजित

रायपुर। गुरुकुल महिला महाविद्यालय के वाणिज्य परिषद द्वारा आज दिनांक 23 /1/ 2024 को करियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय परिसर में किया गया। जिसमें आईसीएफआई यूनिवर्सिटी की टीम उपास्थित थी मुख्य वक्ता के रूप में अजय कुमार गुप्ता, सीनियर मैनेजर हैदराबाद , दिशांत माधवन, सीनियर मार्केटिंग ऑफिसर एवं अभिलाष श्रीवास्तव सीनियर काउंसलर द्वारा ग्रेजुएशन के बाद क्या करियर होना चाहिए विस्तार पूर्वक जानकारी दी ,बताया कि अपना करियर को सावधानी से पूर्वक चुनना चाहिए ,करियर चुनने के लिए अपना पर्याप्त समय लेना चाहिए, सही विकल्पों का पता लगाना चाहिए साथ ही फॉरेंसिक अकाउंट, ई-कॉमर्स एक्सपर्ट, फाइनेंशियल प्लानर, इनकम टैक्स, कंसलटेंट शेयर ट्रेडिंग, कंप्लेंट्स ऑफिसर आदि विषयों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में वाणिज्य परिषद के सचिव डॉ ज्योति अग्रवाल वाणिज्य विभाग के एचओडी डॉ राजेश अग्रवाल, कविता सिलवाल ,रात्रि लहरी, मान्य शर्मा,तृप्ति त्रिपाठी एवं छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम प्रभारी