छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

CG POLITICS NEWS : छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

सच तक इंडिया रायपुर : छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को करारा झटका लगा है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। प्रदेश अध्यक्ष कोमल के साथ प्रदेश स्तर के 6 आप के नेताओं ने भी इस्तीफा दिया है। कोमल ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने की वजह साल 2023 के विधानसभा चुनाव में करारी हार और आप के वोट परसेंटेज में कमी को बताया है। कोमल हुपेंडी के साथ आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता विशाल केलकर ने भी पार्टी का साथ छोड़ दिया है।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी का पार्टी से इस्तीफे से कहीं न कहीं आगामी लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के दृष्टिकोण से बड़ा नुकसान खेलना पड़ सकता है। प्रदेश अध्यक्ष के इस्तीफा के बाद छत्तीसगढ़ में आने वाले दिनों में आप के कई अन्य नेता भी पार्टी का साथ छोड़ सकते हैं। यानी की आम आदमी की लोकसभा को लेकर राह आसान नहीं है।

इस्तीफा देने के बाद कोमल हुपेंडी ने मीडिया से कहा कि मै आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे रहा हूं। इसके साथ ही मैं आम आदमी पार्टी की सदस्यता से भी इस्तीफा दे रहा हूं। कोमल ने कहा कि वह साल 2016 में सरकारी नौकरी छोड़ आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किए थे। पार्टी में एक सदस्य रहते हुए वह प्रदेश अध्यक्ष तक का सफर तय किया है। कोमल ने कहा कि विधानसभा के चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली करारी हार और आम आदमी पार्टी का वोट प्रतिशत में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। चुनाव में परिणाम हमारे अनुकूल नहीं मिले। यही वजह है कि मैं आम आदमी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।

Related Articles

Back to top button