मारपीट व वाहनों में तोड़फोड़ करने वाले फ़रार 2 अन्य आरोपी गिरफ्तार

सच तक इंडिया रायपुर। थाना खमतराई क्षेत्र में मारपीट व वाहनों में तोड़फोड़ करने वाले फ़रार 2 अन्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी विपिन मिश्रा ने मारपीट और वाहनों में तोड़फोड़ की रिपोर्ट थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 24/24 धारा 294, 506 (बी) 323, 427, 452, 147 भादवि0 का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
जांच के दौरान एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खमतराई पुलिस की संयुक्त टीम ने 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने एक राय होकर उक्त घटना को अंजाम देना तथा प्रार्थी को मारने के उद्देश्य से अपने पास धारदार हथियार लेकर जाना स्वीकार किया था। प्रकरण में अन्य फ़रार आरोपियों का पता तलास के दौरान आज दिनांक 11/01/2024 को दो आरोपी को गिरफ़्तार कर जेल निरुद्ध किया गया।