संगिनी महिला मंडल समता कॉलोनी द्वारा किया गया फ्रेंडशिप डे सेलेब्रेशन

रायपुर। संगिनी महिला मंडल समता कॉलोनी द्वारा फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेशन वीआईपी रोड स्थित मोती महल मैं केक काटकर किया गया, इसमें सभी महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ली, दोस्ती शब्द का अर्थ बड़ा ही मस्त होता है, दो+ हस्ती जब दो हस्ती मिलती है तब दोस्ती होती है,
सभी मेंबर ने दोस्ती के बारे में व्यक्तिगत अपनी अपनी भावनाएं को व्यक्त की जैसे “दोस्त का दूसरा नाम है मस्ती जिसके सहारे चले जीवन की कश्ती’ सभी ने 1 मिनट का गेम एवं तंबोला गेम खेल के बहुत एंजॉय किया, मंडल की तरफ से सभी मेंबर्स को पौधे गिफ्ट में दिए गए, ए दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे…..के गाने में झूमते हुए एक दूसरे को फ्रेंडशिप बैंड पहना कर सेलिब्रेट किया।
मंडल की किरण अग्रवाल ने बताया 11 अगस्त को 3:30 बजे सावन तीज का सेलिब्रेशन शिकारपुरी भवन समता कॉलोनी में मनाया जाएगा, इस कार्यक्रम में हास्य कवित्री श्रीमती शशि दुबे जी अपनी हास्य कविताएं प्रस्तुत करेंगी, इसके साथ-साथ झूला, गेम, तंबोला, सेल्फी कॉर्नर का भी आनंद उठा सकती है।
मंडल की ओर से किरण अग्रवाल, शिखा चौधरी, मधु अग्रवाल ,शशी अग्रवाल , साधना अग्रवाल कौशल्या गुप्ता, मंजू अग्रवाल, भगवती अग्रवाल ,शारदा अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल ज्योति अग्रवाल, बबीता अग्रवाल, किरण गुप्ता ,सीमा राठी ,उषा शुक्ला ,रत्ना मिश्रा ,कुसुम अग्रवाल, उषा अग्रवाल, त्रिवेणी कनोई ,नीलम अग्रवाल, गायत्री अग्रवाल, जय श्री शर्मा, संगीता अग्रवाल उपस्थित रहे ।