छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें
Trending

विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर स्वरूपानंद महाविद्यालय में एनएसएस स्वयंसेवकों के साथ कार्यक्रम आयोजित

पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त बनाएं l दोपहिया वाहन साइकिल अपनाएं l

 

भिलाई। विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर स्वरूपानंद महाविद्यालय भिलाई में कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती संयुक्ता पाढ़ी ने कहा कि इस दिवस का विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर स्वरूपानंद महाविद्यालय में एनएसएस स्वयंसेवकों के साथ कार्यक्रम आयोजित महत्व इस बात से समझा जा सकता है कि साइकिलिंग को हम अपनी जिंदगी का पहला एडवेंचर कह सकते हैं जब हमारा बचपन साइकिल के बिना अधूरा था, लेकिन वक्त के साथ साइकिल की उपयोगिता भी बदल गई और महत्व भी बदल गया है। आज भी साइकिल सबसे सस्ता वाहन है। इसके एक नहीं अनेक फायदे हैं। पेट्रोल की खपत नहीं होती, पर्यावरण दृष्टि से सुरक्षित है, एक्सरसाइज करने के लिए बेस्ट है, इम्युनिटी भी बढ़ती है। इस दिवस को मनाने का यही मुख्य उदेश्य है कि लोगों को साइकिल से होने वाले फायदो के बारे में जागरूक करना।साइकिल बचत की नजर से सस्ता और अच्छा साधन है जिससे ब्रेन पावर बढ़ता है, 15 से 20 फीसदी अधिक दिमाग सक्रिय होता है।

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला ने बताया भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 3 जून 2023 को विश्व साइकिल दिवस का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है, जिसके अंतर्गत स्वयं सेवकों ने शहर के अलग-अलग स्थानों से साइकिल रैली निकाली तथा साइकिल चलाने के महत्व को लेकर नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया l उन्होंने यह भी बताया कि भारत विश्व में साइकिल के निर्माण में दूसरे नंबर पर आता है। साइकिल के उपयोग से ना केवल प्रदूषण से भी बचा जा सकता है बल्कि
हमारा इम्यून सेल्स भी एक्टिव हो जाते हैं। इससे बीमारी का खतरा भी कम होता है।
महाविद्यालय सी.ओ.ओ डॉ दीपक शर्मा तथा डॉ मोनिशा शर्मा ने स्वयंसेवकों के इस निस्वार्थ पहल की प्रशंसा की एवं उन्हें बधाइयां दी l
एनएसएस स्वयंसेवक कमलदीप सिंह के नेतृत्व में कर्मचारी नगर, दुर्ग से स्वयंसेवक पायल वर्मा, ओम करसायन, साहिल कठझोरी, हिमांशु सेन, ने रैली निकाली तथा आसपास के गली मोहल्ले के अनेक लोगो को रैली में शामिल किया l उन्होंने नारे लगाए :
जिन्हें पर्यावरण से प्यार है , वही साइकिल पर सवार है l
हमे साइकिल ही चलाना है, देश को प्रदुषण से मुक्त करना है, इत्यादि l
एनएसएस स्वयंसेवक वेदिका लाड ने भी रिसाली सेक्टर में साइकिल रैली का नेतृत्व किया, नारे लगाए और लोगों को जागरूक किया l जीवन को खुशहाल बनाएं, जीवन में साइकिल अपनाएं तथा बीमारियों को रखना है दूर तो साइकिल चलाएं जरूर जैसे नारों से रिसाली सेक्टर गूंज उठा लिए


इसी तरह एनएसएस स्वयंसेवक लाक्षी हेड़ऊ ने सेक्टर 8, भिलाई में कुछ नए तरीके से साइकिल रैली निकाली जिसमें उन्होंने कराटे तथा स्केटिंग के विद्यार्थियों का नेतृत्व किया जिसमें सभी ने साइकिल चलाते हुए नारे लगाए जैसे खेलकूद और साइकिलिंग को बनाएं जीवन का आधार, तभी मुक्त होगी पृथ्वी से प्रदूषण का भार l और इस तरह अलग-अलग स्थानों पर साइकिल रैली निकालकर स्वयंसेवकों ने विश्व साइकिल दिवस को सार्थकता प्रदान की l

Related Articles

Back to top button