छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

सीईओ श्री आलोक ने किया सामाजिक, आर्थिक सर्वेक्षण का निरीक्षण

 

महासमुंद। महासमुंद जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक, आर्थिक सर्वेक्षण का काम शनिवार 1 अप्रैल से शुरू हो गया है। जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत परिवारों का सामाजिक, आर्थिक सर्वेक्षण इस माह की 30 तारीख (30 अप्रैल) तक किया जाएगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस. आलोक ने आज विकासखण्ड पिथौरा के ग्राम मुढ़ीपार में सर्वेक्षण का निरीक्षण किया। इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पिथौरा श्री सनत महादेवा उनके साथ थे।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस. आलोक ने उपस्थित लोगों से अपील की कि सर्वेक्षण टीम को सही-सही जानकारी दें। ताकि योजना के लाभ से कोई वंचित न हो सके। उन्होंने कहा कि जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वेक्षण टीम द्वारा घर-घर जाकर प्रपत्र और एप्प के माध्यम से सर्वे का काम किया जा रहा है।
इसमें सभी ग्रामीण जन, जनप्रतिनिधियों का सहयोग भी आवश्यक है। इस सर्वेक्षण से राज्य शासन द्वारा नई कार्यक्रम योजनाओं को बनाने और उनका बेहतर क्रियान्वयन कर लोगों को अधिक से अधिक लाभ दिलाने में महत्वपूर्ण होगा। उन्होंने कहा कि जो हितग्राही या नया सदस्य लाभ से वंचित हो वह हितग्राही अब जानकारी देकर नवीन सूची में शामिल हो सकता है। ऐसे हितग्राही को पात्रतानुसार योजना का भरपूर लाभ मिलेगा।

Related Articles

Back to top button