छत्तीसगढ़ताजा खबरप्रमुख खबरें

चूने से भरी बोरियों की आड़ में 325 पेटी शराब ट्रक में भरकर ला रहे थे तस्कर, 4 दिन के गश्त के बाद महिला अफसर के साथ टीम ने पांच तस्करों को दबोचा

महंगी कारों से भी दस-दस पेटियां अलग से जब्त

कार और शराब स्टॉक की कीमत 50 लाख से भी ज्यादा

रायपुर। जिले में होली के पहले शराब तस्करी की बड़ी सूचना मिलने के बाद आबकारी विभाग की टीम ने गुरूवार को पांच बड़े तस्करों को दबोचकर इनसे भारी भरकम स्टॉक बरामद किया है। महिला अफसर के साथ गश्त लगाने उतरी टीम ने तस्करों से करीब 445 पेटी गोवा ब्रांड की शराब बरामद की है। बरामद शराब में नकली होलोग्राम और स्टीकर चिपकाए गए हैं। जबकि रैपर भी कहीं और जगह से छपवाकर उसे चस्पा करना बताया गया है। बरामद स्टॉक की कीमत गाड़ी समेत 50 लाख से भी ज्यादा की बताई गई है।
गुरूवार की सुबह पांच बजे यह कार्रवाई की गई है। जिला आबकारी उपायुक्त अरविंद पाटले ने बताया, होली के मद्देनजर शराब के अवैध को लेकर निगरानी तेज की गई थी। शहर के बार्डर वाले हिस्सों में मुखबीर तंत्र मजबूत किए थे। इसी बीच पिरदा की तरफ संदिग्ध गतिविधियों का पता चला। फौरन स्प्ेशल टीम बनाकर वहां गश्त व पेट्रोलिंग तय की। इस दौरान शराब पेटियों से भरी ट्रक के बारे में पता चला। फौरन पीछा कर पिरदा से ट्रक और उसके अंदर रखी शराब की पेटियों को जब्त कर लिया। आबकारी विभाग की एडीइओ नीलम किरण सिंह ने लीड करते हुए सबसे ज्यादा माल ट्रक में बरामद किया। इधर उनके साथ चल रहे पेट्रोलिंग टीम से एडीइओ अनिल मित्तल, निरीक्षक पंकज कुजुर की अगुवाई में स्टाफ ने दो कार चालकों को दबोचकर दस-दस पेटी शराब बरामदगी के मामले में केस दर्ज किया। अफसरों ने बताया झारखंड से शराब लाया गया था। धनबाद जिले से तस्करों के तार जुड़े हुए हैं। बॉटलिंग और फिर फर्जी तरीके से हुई पैकेजिंग को लेकर अब जांच शुरू होगी।

जिले में पहली बार बड़ी कार्रवाई:

आबकारी के खाते में यह पहली बड़ी कार्रवाई है जब इतना सारा माल जब्त किया गया है। इसके पहले कभी भी 445 पेटी पकड़ा नहीं जा सका है। इसके पहले खमतराई पुलिस ने जरूर एक बंद मकान में रखे 300 पेटी शराब बरामद कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।

होली का फायदा उठाने चैनल :

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया है वह एक सूनसान जगह में शराब का स्टाक छिपाकर धीरे-धीरे उसे बेचना चाहते थे। इसके लिए पूरा चैनल बनाकर रखा था। लेकिन माल अपने ठिकाने तक पहुंच पाता कि अफसरों ने दबोच लिया। चीपर रेंज की शराब गांवों और शहर से लगे सीमावर्ती क्षेत्र में खपाने की तैयारी की थी। होली के माहौल में इसे खपाने सिस्टम बना चुके थे।

महंगी कारों में शराब तस्करी:

अफसरों ने शराब तस्करी करते दो आरोपियों को अलग-अलग महंगी कारों में पकड़ा है। डस्टर कार और बेलेनो शामिल है इनकी कीमत ही लाखों रुपये की है। इसके साथ भारी भरकम आइसर ट्रक झारखंड पासिंग को जब्त कर आगे की कार्रवाई की है।

Related Articles

Back to top button