छत्तीसगढ़प्रमुख खबरेंमनोरंजन स्वास्थ्य एवं स्पोर्ट्स

जिमी कांदा का पहला गाना कजरा संग जीयरा जले हुआ रिलीज

रायपुर। गजेंद्र श्रीवास्तव प्रोडक्शन की आगामी छत्तीसगढ़ी फिल्म जिमी कांदा का पहला गाना आरूग म्यूजिक यूट्यूब चैनल में रिलीज हुआ धमाकेदार डांस नंबर यह गाना बहुत जबरदस्त तरीके से फिल्माया भी गया है मुख्य नायक अनुपम भार्गव और तेजल किशोर पर इस गाने को फिल्मआया गया है संगीत दिया है श्याम सारथी ने गाया है अनुराग शर्मा और इस्मिता श्रद्धा दास है कोरियोग्राफी अजय कुमार पांडे ने की है फिल्म के निर्देशक अनुपम भार्गव ने बताया जिमी कांदा 7 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में रिलीज होगी एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें दर्शकों को भरपूर मसाला और मनोरंजन देखने मिलेगा फिल्म के गाने को पब्लिक का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और फिल्म मैं इसी तरह बहुत से अच्छे गाने हैं जो पब्लिक को चूमने नाचने पर मजबूर कर देंगे निर्माता गजेंद्र जी वास्तव ने बताया फिल्म रिलीज की तैयारी 7 अप्रैल छत्तीसगढ़ के फिल्म को प्रदर्शित किया जाएगा फिल्म का नाम क्यों रखा गया है सवाल के जवाब पर गजेंद्र श्रीवास्तव ने कहा जिमी कांदा सबकी पसंदीदा चीज है फिल्म भी सबको पसंद जरूर आएगी।

Related Articles

Back to top button