छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

श्री राष्ट्रीय करणी सेना की पुकार खारुन गंगा मैया एवं हटकेश्वर महादेव की महाआरती तीसरी बार

रायपुर। करणी सेना छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह तोमर के आह्वान पर श्री राष्ट्रीय करणी सेना छत्तीसगढ़ द्वारा प्रत्येक महीने की पूर्णिमा की संध्या पर खारुन गंगा मैया एवं हटकेश्वर महादेव की महाआरती का आयोजन किया जा रहा है। इस महीने दिनांक 5 फरवरी, 2023 की संध्या 5 बजे यह आयोजन महादेव घाट रायपुर में आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन का सिलसिला दिसम्बर माह की पूर्णिमा की संध्या से प्रारंभ हुआ तत्पश्चात् 6 जनवरी 23 को इस आयोजन को और अधिक भव्यता प्रदान की गई उसी क्रम में लगातार तीसरी बार 5 फरवरी 2023 को यह आयोजन संपन्न होने जा रहा है। श्री तोमर के अनुसार बनारस की ही तर्ज़ पर महादेव घाट रायपुर में प्रत्येक महीने की पूर्णिमा को इस भव्य महाआरती का आयोजन किया जाएगा जिससे न सिर्फ सनातन चेतना का विकास होगा वरन् हिन्दू समाज के विभिन्न वर्गों में एकता का भाव भी जागृत होगा जो समाज को प्रगति की नई दिशा प्रदान करने में सहायक होगा।

Related Articles

Back to top button