छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

FMCG ट्रेडर्स एसोसिएशन ने ली छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स की आजीवन सदस्यता


रायपुर। आज FMCG ट्रेडर्स एसोसिएशन ने अध्यक्ष श्री जनक वाधवानी के नेतृत्व में छत्तीसगढ चैंबर ऑफ कॉमर्स की आजीवन सदस्यता ली।
एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजेंद्र जग्गी, श्री राम मनधान, युवा चैंबर के प्रभारी श्री जय ननवानी की उपस्थिति में चैंबर अध्यक्ष व्यापार शिरमणि श्री अमर पारवानी जी को सदस्यता फॉर्म दिया।
इस अवसर पर FMCG ट्रेडर्स एसोसिएशन से जितेंद्र मलंग, बंटी जयसिंघानी, जुगनू अग्रवाल, गौतम मलंग, अमर वाधवानी,प्रशांत अग्रवाल, आदि मौजूद थे।
FMCG ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री जनक वाधवानी जी ने बताया हमारा एसोसिएशन जब भी कोई समस्या ले के श्री अमर पारवानी हमेशा ही हमारे एसोसिएशन की समस्या हल की है, उनकी इसी ही उदारता से हम सभी प्रभावित होते है, और कुछ दिन पूर्व हुई FMCG traders association के वार्षिक समेलन्न में सभी ने एक स्वर में चैंबर की सदस्यता लेने के लिए हामी भरी।

Related Articles

Back to top button