छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

ब्लू बडर्स व राजश्री सद्भावना समिति द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 29 को

रायपुर । ब्लू बडर्स ऑन द स्काई फाउडेशन एवं राजश्री सद्भावना समिति के द्वारा नि :शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 29 जनवरी को साई डायग्नोस्टिक के पास, कृष्णा नगर, संतोषी रायपुर में सुबह 11 से शाम 4बजे तक किया जाएगा।

इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आस्था फिजियोथैरेपी के विशेष सहयोग से किया जा रहा है। शिविर में फिजियोथैरेपी, सेरेब्रल पाल्सी यूनिट, स्पीट थैरेपी, स्पोर्टस इन्जुरी, ऑक्युपेशनल थैरेपी, प्रोस्थेटिक आर्थेटिक, फिटनेस, मेटरनल केयर के विशेषज्ञ डॉक्टर्स मौजूद रहेंगे। सभी प्रकार के मेडिकल चेकअप में 50 प्रतिशत तक की छुट अलग-अलग जांच के अनुसार प्रदान की जाएगी जबकि बीपी, शुगर की जांच निशुल्क होगी।

Related Articles

Back to top button