छत्तीसगढ़

“आप” यूथ विंग रायपुर ने SECR के चेयरमैन को ज्ञापन दिया, बंद यात्री ट्रेनों को जल्द चालू करने की मांग

रायपुर,11 जुलाई 2022। आम आदमी पार्टी यूथ रायपुर की टीम द्वारा आज रेल्वे चेयरमेन विनय कुमार त्रिपाठी को ज्ञापन दिया, जिसमें रेलवे द्वारा बिना किसी कारण के बन्द की गईं यात्री ट्रेनों को जल्द से जल्द शुरू करने की मांग की।
साथ ही अगर मांग नहीं माने तो आगामी दिनों में जनहित के लिए आंदोलन करने की बात कही। रायपुर जिलाध्यक्ष विरेन्द्र पवार ने बताया कि ट्रेन बन्द होने से यात्रियों को बहुत ज्यादा असुविधा हो रही हैं और जो ट्रेन चल रही है वो निर्धारित समय से घंटो लेट चल रहीं हैं। इस विषय को संज्ञान में लेते हुए बन्द ट्रेनों को जल्द शुरू करना जनता के हित में होगा।
आम आदमी पार्टी यूथ विंग रायपुर की ओर से आज ज्ञापन देने जिला अध्यक्ष यूथ वीरेंद्र पवार, जिला उपाध्यक्ष राजकिशोर साहू, जिला सहप्रभारी विकास दास मानिकपुरी, जिला सचिव राज शर्मा, रायपुर पश्चिम यूथ अध्यक्ष होरी हिंदुस्तानी सहित अन्य साथी उपस्थित रहे l

Related Articles

Back to top button