छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

आनंद सिंह के मार्गदर्शन में सर्व यादव समाज की शोभायात्रा का हुआ स्वागत

पंडरिया :-नगरपंचायत पंडरिया में आयोजित सर्व यादव समाज के सम्मेलन कार्यक्रम पर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई उक्त आयोजन में आस पास के जिलों से सर्व यादव समाज के हजारों बुजुर्ग, युवा,पुरुष,महिलाए और बच्चे आयोजन में समलित हुवे!
नगर में निकली यादव समाज की इस भव्य सोभा यात्रा में उपस्थित यादव समाज के वरिष्ट जनों को न.प.अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव गायकवाड,तेजस्वी चंद्रवंशी, ललित देवांगन, फिरोज खान, रमा विश्वकर्मा, अंगद पटेल, जगन्नतनाथ पटेल, प्रिंस प्रताप ,भारत यादव की उपस्थिति में तिलक लगाकर,माला के साथ स्वागत किया गया हर बार की तरह इस बार भी सामाजिक सतभाव के साथ आनंद सिंह के मार्गदर्शन में सोभा यात्रा में यात्रियों का स्वागत किया गया चुकी आनंद सिंह द्वारा पंडरिया नगर में निरंतर सभी समाज,वर्गो के ऐसे विशेष पर्व या यात्राओं में मंच बनाकर फुल,माला,आरती और मीठा वितरण कर स्वागत किया जाता है

Related Articles

Back to top button