छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की अलख जगा रहे एनएसएस के स्वयंसेवक विवेक व्रत उपाध्याय की एनएसएस इकाई का 7 दिवसीय शिविर

स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की अलख जगा रहे एनएसएस के स्वयंसेवक विवेक व्रत उपाध्याय की एनएसएस इकाई का 7 दिवसीय शिविर

जांजगीर चांपा। जिले के उच्चतर माध्यमिक शाला कोटमी सोनार में संचालित एनएसएस इकाई द्वारा अकलतरी ग्राम के साथ ही ग्रामीणो अंचलों में शिविर लगाकर लोगों को स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य व नशामुक्ति के प्रति जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी अभियान के तहत उच्चतर माध्यमिक शाला कोटमी सोनार की एनएसएस इकाई द्वारा 7 दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन अकलतरा ब्लाक के अकलतरी ग्राम में किया जा रहा है। जहां एनएसएस के स्वयं सेवकों द्वारा ग्रामीणों को पर्यावण संरक्षण के लिए लोगों को जागरुक करने प्रयास किए जा रहे हैं। व्यक्तित्व विकास की मंशा के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना उच्चतर माध्यमिक शाला कोटमी सोनार के द्वारा अकलतरी ग्राम पंचायत में नशा मुक्ति के लिए किया जागरुक अकलतरी ग्राम मे राष्ट्रीय सेवा योजना अंतर्गत 7 दिवसीय शिविर के तृतीय दिवस में छात्र-छात्राओं को नशे से होने वाली हानियों से अवगत कराया गया। स्वयंसेवक छात्र-छात्राओं ने गाँव में नशा मुक्ति जगरुकता अभियान चला कर ग्रामवासियो को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किया।
रैली निकाल महिला सशक्तिकरण के लिए किया जागरुक संचालित एनएसएस इकाई द्वारा अकलतरी में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के तीसरे दिन एनएसएस छात्रों द्वारा जागरूकता से संबंधित जानकारी ग्राम वासियों को दी गई। साथ ही स्वच्छता अभियान चलाकर ग्राम अकलतरी में सफाई की गई। शिविर में कार्यक्रम अधिकारी विवेकव्रत उपाध्याय एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के अलावा संस्था का स्टाफ एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button