छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

बाल दिवस के मौके पर बच्चों ने बोला पुलिस हमारे दोस्त है


रायपुर/ बाल दिवस के मौके पर राजधानी में एसएसपी प्रशांत अग्रवाल की नई पहल पर सोमवार को सभी थानों में बच्चों के लिए रूबरू कार्यक्रम का आयोजन किया गया साथ ही बच्चों को सुरक्षा संबंधी जानकारी देने के लिए थानेदार बच्चों से मिले। कार्यक्रम की कड़ी में सिविल लाइन थाना प्रभारी के पास सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले प्राथमिक शाला के बच्चों ने दिल जीत लिया। अपने सामने पुलिस अधिकारी को देखते ही बच्चों ने कहा आप तो टीवी में आने वाले सिंघम जैसे दिखते हैं। शुरुआत में बच्चे थोड़े असहज दिखे लेकिन जब टीआई सत्य प्रकाश तिवारी ने कहा अरे पुलिस सबके लिए है बड़ों से लेकर बच्चों के लिए। तुम्हें कहीं भी कभी भी डरना नहीं है। पुलिस तो सब की रक्षा करती है। टी आई के फ्रेंडली माहौल बनाते ही बच्चे भी बातचीत करने बिल्कुल खुल गए। बच्चे प्रभारी के पास एक सितारा तीन सितारा अधिकारी जैसी बात करने लगे। अक्सर फिल्मों में देखते हैं जब अधिकारी को तीन स्टार अधिकारी बोला जाता है। अपने केबिन में बच्चों से रूबरू होते हुए प्रभारी सत्यप्रकाश भी बच्चों के साथ अपने बालपन का अनुभव साझा करने लगे। बाल दिवस के मौके पर टीआई ने बच्चों को बताया कि घर से स्कूल जाते और स्कूल से घर जाते वक्त किसी अनजान के पीछा करने पर उन्हें क्या करना है। जोर जोर से चिल्लाना है और किसी के पास जाकर मदद लेनी है। बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए टीआई ने बताया कि उन्हें अपने जुबान पर डायल 112 और पुलिस हेल्पलाइन नंबर 100 को कैसे याद रखना है। इस नंबर पर फोन लगाते ही पुलिस अंकल उन तक पहुंच जाएंगे। लगभग 1 घंटे केबिन में बिताने के बाद बच्चों ने यह कहकर दिल जीत लिया कि अब तो पुलिस हमारी दोस्त है। टीआई ने बच्चों का हाल-चाल पूछते हुए उनके लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की। जाने से पहले सभी बच्चों को गुलाब का फूल भेंट किया। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के इस अनोखी पहल के बाद जिले के सभी थानों में अधिकारी बच्चों के साथ वक्त बिताकर उन्हें सुरक्षा के बारे में जानकारी देते रहे। सभी थानों में कम से कम 2 से 3 स्कूलों से दर्जनभर बच्चों ने विजिट किया।

Related Articles

Back to top button