दुर्गा महाविद्यालय में छात्र परिषद 2022 -23 शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

रायपुर। छात्र परिषद 2022 -23 शपथ ग्रहण समारोह दुर्गा महाविद्यालय में आज दिनांक 21 अक्टूबर 2022 को प्रवीण नेता के आधार पर नव मनोनीत छात्रसंघ के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण संपन्न हुआ उक्त समारोह में कुलपति पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय डॉक्टर के एल्बम आर जी के मुख्य अतिथि तथा विशेष अतिथि के रुप में विधायक एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन माननीय विकास उपाध्याय जी उपस्थित थे इस अवसर पर छात्र परिषद के समस्त पदाधिकारी गण अध्यक्ष श्रुति राय उपाध्यक्ष यामिनी निषाद सचिव पायल साहू सह सचिव नितेश महाल्दार छात्र परिषद प्रभारी डॉ अजय कुमार शर्मा महाविद्यालय की प्राचार्य प्रतिभा मुखर्जी साहूकार एवं उप प्राचार्य डॉक्टर सुरेंद्र अग्रवाल तथा समस्त प्राध्यापक गण एवं कर्मचारी उपस्थित थे कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथि गण सहित प्राचार्य एवं छात्र परिषद द्वारा दीप प्रज्वलन मां सरस्वती के पूजन से हुआ अपने संबोधन में माननीय मुकद अतिथि कुलपति डॉक्टर के एल वर्मा ने कहा कि दुर्गा महाविद्यालय जो अनुशासन वह उचित शिक्षा के बल पर अपने गौरवशाली परंपरा को बनाए रखे हैं महाविद्यालय की प्राचार्य एवं शिक्षकों का यह दायित्व है कि महाविद्यालय में सुदृढ़ अनुशासन एवं अध्यापन कार्य पूर्ण निष्ठा से संपन्न हो कार्यक्रम के विशेष अतिथि माननीय विकास उपाध्याय जी ने कहा कि दुर्गा महाविद्यालय मेरे परिवार से बड़ा है जब कभी दुर्गा महाविद्यालय मुझे याद करेगा मैं जब तक रहूंगा पहली प्राथमिकता दुर्गा महाविद्यालय को दूंगा इस महाविद्यालय से मेरे राजनीतिक जीवन का प्रारंभ हुआ है मेरी सफलता एवं संस्कार मुझे यही के शिक्षकों से प्राप्त हुआ है प्रवीण सूची के आधार पर मनोनयन से छात्र-छात्राओं को शिक्षा एवं परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रेरणा मिलेगी जिससे वे भविष्य में बेहतर रोजगार के अवसर भी प्राप्त कर समाज को नई दिशा प्रदान कर महाविद्यालय का नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित कराएंगे श्री आर के शुक्ला सचिव दुर्गा शिक्षण समिति ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ में दुर्गा महाविद्यालय की एक अपनी अलग पहचान है दुर्गा शिक्षण समिति हर कदम पर महाविद्यालय एवं छात्रों के साथ हैं शिक्षा में नवाचार के लिए दुर्गा शिक्षण समिति महाविद्यालय को यथासंभव सहयोग करेगी।


महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ प्रतिभा मुखर्जी साहूकार ने समस्त अतिथियों का महा विद्यालय परिवार की ओर से औपचारिक स्वागत कर कहा कि शिक्षा के इस मंदिर में हम अपने बीच शिक्षा के आधार स्तंभ श्रीमान कुलपति जी एवं महाविद्यालय के पूर्व छात्र विकास उपाध्याय जी को अपने बीच पाकर अभिभूत हैं छात्र परिषद प्रभारी प्राध्यापक डॉ अजय कुमार शर्मा जी ने छात्र परिषद के पदाधिकारियों के रूप में यह युवा जन एक अच्छे अध् यो ता के अलावा महाविद्यालय के विद्यार्थियों के प्रति विशेष दायित्व का निर्वाहन करेंगे उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में अपने पद पर रहते हुए छात्र संघ के पदाधिकारी गण लोकतांत्रिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था का जो पाठ पढ़ते हैं उसी के चलते उन्हें आगे अपनी जिम्मेदारियों और कर्तव्य निर्वाहन का सही बोध होता है यही शिक्षा भविष्य में देश व समाज के निर्माण में सहायक सिद्ध होती है डॉ राजेंद्र कुमार शुक्ला जी ने कार्यक्रम का विधिवत संचालन करते हुए कहा कि एक श्रेष्ठ नेतृत्व करता वह होता है जो सबको साथ लेकर चले कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के उप प्राचार्य डॉ सुरेंद्र कुमार अग्रवाल जी ने सभी अतिथियों व महाविद्यालय परिवार का इस सफल आयोजन के लिए ह्रदय से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।
छात्र संघ संचालन समिति के डॉ अजय चंद्राकर सर डॉ विजय चौबे डॉक्टर अमन झा सुनीता चांसोरिया डॉ विभा दुबे डॉ गणेश शंकर पांडे राजपूत सर डॉक्टर प्रगति दुबे उपस्थित रहे।