छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें
रायपुर शहर को स्वच्छ रखे ,एएसजी आई हॉस्पिटल की ये पहल स्वच्छ रहे हमारा अभियान

एएसजी आई हॉस्पिटल स्वच्छ भारत अभियान सुबह 5 बजे से 8बजे तक यह आयोजन किया गया यह 40 शहरों में ये अभियान चलाया गया
रायपुर-एएसजी आई हॉस्पिटल के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया सुबह 5 बजे से 8बजे तक यह आयोजन हुआ इसमे डॉक्टर एव समाज के लोग इस स्वच्छता महाअभियान मे शामिल हुए। छगन मुदडा पूर्व मंत्री गौरीशंकर जी, पार्षद राम प्रजापति ,मैजुद थे
इन्होने सदेश दिया कि हम जिस तरह आपने घर को स्वच्छ करते है उसी तरह एक बाहर की स्वच्छ का विशेष ध्यान देना ।हम सब का यह फर्ज बनता है । की हम अपने शहर को भी स्वच्छ रखे।

एएसजी आई हॉस्पिटल के डॉक्टर ने बताया कि ये अभियान हम 40 शहरों में चलाया गया उन्हों ने कहा कि जिस प्रकार हम अपने घर को दीपावली में साफ करते है हमारा यह फर्ज बनता है कि हम अपने शहर को भी साफ सुथरा रखे।