छत्तीसगढ़ताजा खबरप्रमुख खबरें

15 दिनों के अंदर मिलेगा सहकारी केंद्रीय बैंक में किसानों को ऋण, ब्याज दरों में की गयी कमी -पंकज शर्मा

रायपुर,30 सितम्बर 2022: जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित रायपुर के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि बैंक कि 106 वीं आमसभा में किसानों के हित में अनेक निर्णय पास हुए जिनमें अब कृषकों को 15 दिनों के अंदर ऋण उपलब्ध कराया जायेगा साथ ही दीर्घकालीन ऋणों के ब्याज दरों में भी कमी कि गयी है।
आम सभा में निम्न महत्वपूर्ण निर्णय पारित किए गये….

• शाखाएं एवं समितियां : दिनांक 25 अगस्त 2021 को बैंक की 70 वीं शाखा तरपोंगी में एवं 26 फरवरी 2022 को 71वीं शाखा तेन्दुकोना में प्रारंभ किया गया। कुल मिलाकर इस बैंक के अंतर्गत 71 शाखा एवं 550 समितियां है। बैंक का कार्यक्षेत्र वर्तमान में 6 जिलों रायपुर, महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी, बलौदाबाजार एवं सारंगढ़ में है।

• नवीन शाखाओं के प्रस्ताव :- कृषको की सुविधा की दृष्टि से 3 नवीन शाखाएं खोलने हेतु अपेक्स बैंक/नाबार्ड को प्रस्ताव प्रेषित किया गया है, तथा 10 नवीन शाखाओं हेतु सर्वे का कार्य प्रगति पर है।

• बैंक की आमसभा दिनांक 29/09/2022 को सम्पन्न हुई। इस आमसभा में एक महत्वपूर्ण घोषणा की गई। बैंक का ब्याज दर 0.75 प्रतिशत कम किया गया है जिससे समितियों को ब्याज का भार कम होगा तथा कृषकों को भी मध्यमकालीन एवं दीर्घकालीन ऋण पर 0.75 प्रतिशत ब्याज कम देना पड़ेगा।

• तारफेंसिंग ऋण सीमा में वृद्धिः कृषको की सुविधा की दृष्टि तारफेंसिंग हेतु ऋण की सीमा प्रति एकड़ 30,000.00 रू. (अक्षरी तीस हजार रू. मात्र) अधिकतम 3.00 लाख रूपयें से बढ़ाकर प्रति एकड़ 50,000.00 रू. (अक्षरी पचास हजार रू. मात्र) अधिकतम 5.00 लाख रूपये किया गया ।

• हार्वेस्टर ऋण सीमा में वृद्धिः- कृषको की आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए से हार्वेस्टर ऋण की सीमा 15.00 लाख रू. से बढ़ाकर 20.00 लाख रू. किया गया है।

• दीर्घकालीन ऋणों के ब्याज दर में कमी:- दीर्घकालीन ऋण ट्रेक्टर एवं हार्वेस्टर ऋण का ब्याज दर 12.5 प्रतिशत से घटाकर 12 प्रतिशत किया गया है।

• अविलम्ब ऋण स्वीकृति हेतु ऋण स्वीकृति का अधिकार मुख्य कार्यपालन अधिकारी कोः–किसानों को अविलंब ऋण सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से समस्त प्रकार के ऋणों की स्वीकृति का अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी को प्रदत्त किया गया।

• एक लाख से तीन लाख तक ऋण स्वीकृति का अधिकार शाखा स्तर परः- किसानों को ऋण वितरण में विलंब न हो इसे देखते हुये शाखा प्रबंधकों को 1.00 लाख रूपयें मध्यमकालीन तथा 3.00 लाख रूपयें तक उद्यानिकी ऋण स्वीकृति हेतु अधिकार प्रदान किया गया ।

• बैंक की योजनाओं, उन्नत बीजो, कृषि उपकरणों के संबंध में कृषकों को जानकारी प्रदान करने हेतु “किसान पुस्तिका” का प्रकाशन |

• वर्ष 2020-21 के धान खरीदी में हुए समितियों को नुकसान की भरपाई हेतु शासन से 72.37 करोड़ रूपयें की प्राप्ति ।

• ऋण वितरण :- दिनांक 27 सितम्बर 2022 की स्थिति में बैंक द्वारा 14.79 करोड़ रू. का ऋण वितरण किया गया ।

• अनुकंपा नियुक्ति बैंक में कार्यरत कर्मचारियों के कोरोना में एवं अन्य कारणों से निधन के कारण जुलाई 2021 से जुलाई 2022 के बीच 16 मृत कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई है।

• बैंक की कार्यशील पूंजी 31 मार्च 2021 की स्थिति में 4995.74 करोड़ रूपयें से बढ़कर 31 मार्च 2022 की स्थिति में 5560.18 करोड़ रूपये हुआ है।

• एटीएम और मोबाइल ए.टी.एम. वेन को मिलाकर बैंक में 12 नग ए.टी.एम. स्थापित हो चुका। इसके अतिरिक्त 28 नग ए.टी.एम. और स्थापित करना है जिसका आर्डर हो चुका है। ए.टी.एम. हेतु कक्ष निर्माण एवं कमरा किराये पर लेने का कार्य प्रारंभ है। इस प्रकार आगामी 4-5 माह में बैंक में 40 नग ए.टी.एम. की स्थापना कर ली जावेगी।

• माइको एटीएम किसानों की सुविधा की दृष्टि से 340 समितियों में माईको ए.टी.एम. प्रदान किया गया है साथ ही नवीन 210 समितियों में माईको .एम. शीघ्र प्रदान किया जा रहा है।

• ऋण स्वीकृति में समय सीमा का निर्धारण:- विलंब न हो इस हेतु अधिकतम समय सीमा निर्धारित किया गया। (समिति स्तर पर 7 दिवस एवं शाखा एवं मुख्यालय स्तर पर 3 दिवस )

• एकमुश्त समझौता का प्रस्ताव :- पूर्ववर्ती भूमि विकास बैंक के कृषक ऋण से मुक्त हो जाये इस हेतु एकमुश्त समझौता का प्रस्ताव पंजीयक को प्रेषित किया गया।

• धान खरीदी की तैयारी :- माननीय मुख्य मंत्री महोदय की घोषणा अनुसार 01 नवम्बर 2022 से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी किया जाना है जिसके लिए आवश्यक तैयारियां शाखा एवं समितियों में प्रारंभ किया जा चुका है।

• माननीय मुख्य मंत्री की महत्वपूर्ण योजना गो-धन न्याय योजना अंतर्गत गौठान द्वारा उत्पादित वर्मी कम्पोस्ट का वितरण दिनांक 30/09/2022 की स्थिति में 232148.42 क्विंटल वितरण किया गया।

• दिनांक 28/09/2022 की स्थिति में रासायनिक खाद 211600 टन का भण्डारण एवं 199471 टन का वितरण किया गया एवं 155518.11 क्विंटल बीज का भण्डारण तथा 147921.63 क्विंटल वितरण किया गया ।

अन्य कार्यक्रम :

• 17 सितम्बर 2021:-लाखे जयंती के अवसर पर बैंक के संस्थापक पं. वामन राव लाखे जी की प्रतिमा के समीप (लाखे जी का जीवन परिचय हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा) में शिलालेख का निर्माण। इससे पूर्व पं. लाखे जी की प्रतिमा के पास कोई शिलालेख न होने के कारण आमजन उनके जीवन परिचय और कार्यों से प्रायः अनभिज्ञ थे।

• कृषकों एवं कर्मचारियों की सुविधा की दृष्टि से 29 अक्टूबर 2021 को बैंक की नवीन लिफ्ट का शुभारंभ |

• प्रत्येक माह में बैंक की शाखाओं में उपस्थित होकर सेवा सहकारी समितियों के प्रतिनिधियों के साथ परिचर्चा एवं संगोष्ठी किया जाना ।

• 15 अगस्त एवं 26 जनवरी राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर रायपुर / महासमुंद / धमतरी / गरियाबंद / बलौदाबाजार जिले के एवं शहर की कुल 71 शाखाओं में जनप्रतिनिधियों को ध्वजारोहण किये जाने का अधिकार प्रदाय ।

• सामाजिक दायित्व की दृष्टि से 15 अगस्त को राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर बैंक मुख्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया। विभिन्न अवसरों पर पौधों का वितरण भी किया गया।

Related Articles

Back to top button