छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

गार्डन बचाओ अभियान में मिली जीत,प्रियदर्शनी नगर गार्डन अमलीडीह में भवन निर्माण कोर्ट के आदेश से रुका

रायपुर। अमलीडीह प्रियदर्शनी नगर में स्थित गार्डन को बचाने के लिए स्थानीय निवासी ग्रीन आर्मी के साथ मिलकर लगातार संघर्ष कर रहे थे जिसके लिए जन जागरण रैली निकाली गई शासन प्रशासन को लगातार ज्ञापन दिए गार्डन बचाने हेतु सत्याग्रह किया गया प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। जब कहीं से भी राहत नहीं मिली और लगातार 10 वर्ष पुराने गार्डन को भवन निर्माण के लिए उजाडा जाने लगा तब फिर अंत में हमने कोर्ट का सहारा लिया और कोर्ट में यह मामला गार्डन बचाने हेतु लगा दिया था जिस पर फैसला देते हुए माननीय न्यायाधीश ने पर्यावरण के हित में निर्णय दिया और कहा कि गार्डन की जमीन पर भवन निर्माण नहीं होगा। गार्डन की जमीन पर गार्डन ही रहेगा यह निर्णय निश्चित रूप से संपूर्ण पर्यावरण प्रेमियों के लिए एक बड़ी विजय के रूप में है धरती माता की कृपा है मां दुर्गा भवानी का आशीर्वाद है इस अवसर पर समस्त कॉलोनी वासियों और ग्रीनआर्मी के साथियों ने माननीय न्यायालय को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया और शासन प्रशासन से अनुरोध किया कि इस गार्डन का पुनः निर्माण तत्काल किया जाए इस अवसर पर कॉलोनी वासियों की तरफ से एक बड़ी टीम ने ग्रीन आर्मी के सभी साथियों को बुलाकर उनका सम्मान किया और सदैव पर्यावरण संरक्षण के लिए ग्रीन आर्मी के साथ मिलकर लड़ने का संकल्प भी लिया।

इस अवसर पर ग्रीन आदमी के संस्थापक अमिताभ दुबे ने कहा कि जहां-जहां भी पर्यावरण को हानि पहुंचाई जा रही हो ग्रीन आर्मी की टीम सदा पर्यावरण संरक्षण के लिए लड़ने को तैयार है। महात्मा गांधीजी के सिद्धांतों पर चलते हुए हमने लगातार अहिंसात्मक धरना प्रदर्शन एवं सत्याग्रह किए जन जागरण किया प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और उसके पश्चात न्यायालय प्रक्रिया में विश्वास व्यक्त करते हुए माननीय कोर्ट में मामला डाला जिसकी बदौलत आज पर्यावरण प्रेमियों की भव्य जीत हुई है। निश्चित रूप से यह जीत केवल कॉलोनी वासियों की या केवल ग्रीन आर्मी की नहीं वरन प्रत्येक पर्यावरण प्रेमी की है भारत का संविधान भी हमें पर्यावरण संरक्षण करने का अधिकार प्रदान करता है और सारे नियम कायदे कानून भी पर्यावरण संरक्षण के पक्ष में ही हैं बस जरूरत है कि हम विधिवत रूप से जोरदार ढंग से अपनी लड़ाई को लड़ें और यही काम ग्रीन आर्मी कर रहा है। पर्यावरण के संरक्षण के लिए कार्य कर रहे समस्त लोगों ने इसके लिए बधाई प्रदान की। यह निर्णय ऐसे लोगों के लिए एक सबक की तरह भी है जो गार्डन /तालाबों/ वनों को मिटा कर वहां कांक्रीट के जंगल बनाना चाहते हैं यह निर्णय भविष्य में हम सबको पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करने का संबल प्रदान करेगी इस अवसर पर समस्त ग्रीन आर्मी के साथी एवं स्थानीय निवासियों द्वारा मां दुर्गा भवानी की आराधना भी की गई और एक संकल्प लिया गया कि हम सब मिलकर पर्यावरण संरक्षण का काम करेंगे।

Related Articles

Back to top button