छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

जवाहरनगर मोहल्ला समिति महिला मंडल द्वारा हिन्दू नववर्ष के आगमन पर कौशल्या मंदिर चंद्रखुरी दर्शन किए

रायपुर। 19 मार्च रविवार को रामसागरपारा जवाहरनगर मोहल्ला समिति महिला मंडल द्वारा हिन्दू नववर्ष के आगमन पर श्री राम लला जी की माता कौसल्या मंदिर चंद्रखुरी में दर्शन करने गए । सभी सदस्यों ने नववर्ष के आगमन पर दीप प्रज्वलित किए ,वहाँ रामायण की चौपाई गाए, राम लला के भजन गाए वहां अयोध्या नगरी जैसे मनमोहक दृश्य का आनंद लिया अयोध्या नगरी का सुखद अनुभव किया ।साथ ही बड़े बुजर्ग भाभीजी लोग को भी साथ मे दर्शन हेतु लेके गए। गेम्स खेले गए, स्वादिष्ट नास्ते,फल खाए , सभी भगवानों के साथ बहुत सारी फ़ोटो खिंचवाए ।रामसागरपारा की संयोजिका बॉबी जैन,सह- संयोजिका ज्योत्स्ना अग्रवाल के साथ,ममता अग्रवाल ज्योति अग्रवाल,रीना अग्रवाल,सपना अग्रवाल,संजू अग्रवाल,सुनीता मुरारका,शशि अग्रवाल,निधि सरावगी, मंजू अग्रवाल ,कविता अग्रवाल ,बड़े बुजर्गो में पुष्पा अग्रवाल,कौशल्या अग्रवाल,भरपाई अग्रवाल आदि उपस्तिथ रहे। संरक्षिका माया मुरारका एवं महामंत्री ममता अग्रवाल जी ने नववर्ष हेतू सभी को बधाई संदेश दिया* । *उक्तासय की जानकारी अग्रवाल महिला मंडल की प्रचार प्रसार मंत्री ज्योति अग्रवाल ने प्रदान की।*

Related Articles

Back to top button