छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें
प्रतिभावान छात्र को सरल ने किया सम्मानित, पीएससी परीक्षा के लिए भेंट किया लैपटॉप

रायपुर। लोधी पारा निवासी भूमिका मरकाम ने बी कॉम परीक्षा 70 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण किया है और वह यूपीएससी की तैयारी कर रही है, इसी कड़ी में सरल फाउंडेशन ने उसे लैपटॉप भेंट कर सम्मानित किया। सरल फाउंडेशन के प्रेसिडेंट जतिन दुबे ने बताया, ऐसे सभी प्रतिभावान छात्रों के सम्मान के लिए फाउंडेशन प्रतिबद्ध है। भूमिका बहुत सामान्य परिवार से है। वह यूपीएससी की तैयारी करके आगे प्रदेश का नाम रोशन करना चाहती है। उसकी प्रतिभा को देखते हुए फाउंडेशन ने सम्मान करने का निर्णय लिया। शहर में और भी इसे छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा जो शिक्षा के क्षेत्र में अपना बेहतर योगदान दे रहे हैं। लैपटॉप भेंट करने के दौरान फाउंडेशन के सचिव रुपेश चौबे व अन्य पदाधिकारी वैभव वैष्णव, प्रवीण साहू उपस्थित रहे।