नौकरी से हटाए गए बीएड सहायक शिक्षकों ने बीजेपी कार्यालय का किया घेराव,शिक्षकों ने दी गिरफ़्तारी

सच तक इंडिया रायपुर। छत्तीसगढ़ में नौकरी से हटाए गए बीएड सहायक शिक्षकों ने बुधवार को भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे का घेराव कर दिया, बर्खास्त शिक्षकों ने बीजेपी कार्यालय में जमकर नारेबाजी करते हुए अपनी गिरफ्तारी दी।
इसके बाद सरकार ने सहायक शिक्षकों के समायोजन और अन्य संभावनाओं के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय प्रशासनिक कमेटी बनाने का फैसला किया है। नया रायपुर के तूता धरना स्थल में शिक्षक पिछले 13 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं।
कोर्ट के फैसले के बाद प्रदेश में सहायक शिक्षक के पद से 2,900 शिक्षकों को बर्खास्त किया गया है, बर्खास्तगी की कार्रवाई से काफी आक्रोश है, साय सरकार के खिलाफ नारेबाजी की प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को हटाया।
निकाले गए शिक्षकों को कहना है कि प्रदेश में 70,000 शिक्षकों के पद रिक्त हैं, हमें उसमें समायोजित किया जाए। जब बृजमोहन अग्रवाल इसको शिक्षा मंत्री थे तब उन्होंने विधानसभा में घोषणा की थी कि बहुत जल्द 30,000 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी, यह मामला अभी तक लंबित है।