छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

बी. एड शिक्षकों की सेवाएं यथावत रखने व समायोजन करने की मांगों का आम आदमी पार्टी का समर्थन -विजय झा

सच तक इंडिया रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तूता धरना स्थल पर प्रदेश के बीएड प्रशिक्षित युवक युवती लगातार अपनी सेवाओं को निरंतर रखते हुए शिक्षा विभाग में समायोजन की मांग के लिए अनिश्चितकालीन आंदोलन कर रहे हैं‌‌। कड़ाके की ठंड में बस्तर और सरगुजा के बीएड प्रशिक्षित रायपुर पदयात्रा कर धरना स्थल पर धरना दे रहे हैं। सबसे बड़ा दुर्भाग्य है कि महिलाएं अपनी गोदी में छोटी-छोटी बच्चों के साथ यहां आंदोलनरत है। किंतु छत्तीसगढ़ सरकार उनकी मांगों की उपेक्षा कर रही है। आज मंगलवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री गोपाल साहू के निर्देश पर आंदोलनकारियों के मांगों का तूता धरना स्थल पहुंचकर समर्थन किया। पार्टी के कर्मचारी विंग के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार झा, रायपुर जिलाध्यक्ष पुनारद निषाद, रायपुर जिला महासचिव रघुराज सिंह ठाकुर, रायपुर जिला कोषाध्यक्ष शिव शर्मा, सहित प्रतिनिधियों ने धरना स्थल पर मांगों का समर्थन किया। आंदोलनकारियों की सभा को संबोधित करते हुए कर्मचारी नेता विजय कुमार झा ने दावा किया कि नौकरी लगना मुश्किल है, लेकिन एक बार नौकरी लग गया तो नौकरी छूटना महा मुश्किल है। राज्य सरकार किसी भी बीएड प्रशिक्षित शिक्षक को उनकी सेवाओं का सम्मान करें ना कि उनकी सेवाएं समाप्त करें। तूता धरना स्थल में सुविधाओं के अभाव के बीच युवतियां भी दिन भर धरना स्थल में डटे हुए हैं। महिलाओं को किसी प्रकार की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है। श्री झा ने डॉ रमन सिंह विधानसभा अध्यक्ष, अरुण साव उपमुख्यमंत्री एवं ओपी चौधरी वित्त मंत्री को स्मरण कराया की विपक्ष में रहते हुए तूता धरना स्थल का विरोध किया जाता था। अब तूता धरना स्थल रायपुर नगर निगम सीमा में वापस लाकर नरेंद्र मोदी की गारंटी को पूरी करनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button