प्रदेश में ‘मदहोशी’ की व्यवस्था पर राजेश मूणत ने भूपेश बघेल पर कसा तंज

रायपुर। भाजपा के पूर्व मंत्री और प्रवक्ता राजेश मूणत ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा है कि प्रदेश के मुखिया अब दूसरे राज्यों के विधायकों कि आवभगत के लिए शराब परोसने का काम कर रहें हैं. सत्ता में आने के लिए गंगा जल कि झूठी कसम खाने वाले कांग्रेसी अब सत्ता और सूरा के नशे में चूर हो गये हैं. उन्होंने कहा कि बाहर से जो भी कांग्रेसी नेता आते हैं उन्हें छत्तीसगढ़ में अय्याशी कराई जाती है छत्तीसगढ़ की जनता के मेहनत का पैसा फिजूलखर्ची में उपयोग किया जाता रहा है इसलिए छत्तीसगढ़ का विकास रुका हुआ है. भूपेश बघेल इसको कोई बात का फर्क नहीं पड़ता की छत्तीसगढ़ कर्ज में डूब रहा. विकास कही नहीं हो रहा है खुलेआम प्रदेश में तरफ चाकूबाजी और सिर्फ लूट मची हुई है. चार साल से प्रदेश कि जनता को सिर्फ झूठे वादों का झुनझुना पकड़ाया जा रहा है.
राजेश मूणत ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘सत्ता के नशे में मदहोश भूपेश बघेल जी ने झारखंड के विधायकों को मदहोश करने की व्यवस्था कर दी है। भूपेश जामवाला ने मेफेयर रिसोर्ट मे महंगी शराब पहुंचा दी है.’