छत्तीसगढ़प्रमुख खबरें

किसानों हितैषी, देह दानवीर दाऊ शीत चंद्राकर जी का निधन अपूरणीय क्षति है -गोपाल साहू, प्रदेश अध्यक्ष, AAP

सच तक इंडिया रायपुर। आम आदमी पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष आरंग,पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष, वर्तमान प्रदेश सह सचिव आदरणीय दाऊजी शीत चन्द्राकर जी का आज निधन हो गया। प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू जी ने उनके निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि शीत चंद्राकर जी का जाना प्रदेश की जनता और आम आदमी पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है। वे हमेशा से किसानों के हितों के समर्थक थे और आधुनिक खेती करने के लिए किसानों को प्रेरित करते रहे।

दाऊजी अन्ना आंदोलन से जुड़े रहे और पार्टी बनने के बाद से ही उसे आगे बढ़ाने के लिए काम करते रहे हैं।देश के जिस राज्य में पार्टी चुनाव लड़ती थी वो प्रचार करने वहां पहुंच जाते थे,पार्टी और अरविन्द केजरीवाल जी के प्रति उनका इतना जुनून था की खुद एक ऑटो खरीद कर उसमें पोस्टर, माइक लगा कर स्वयं चलाते हुए गांव गांव पार्टी का प्रचार करने पहुंच जाते थे,सामाजिक क्षेत्र में भी उन्होंने बहुत काम किए, समाज को लाखों रुपये, जमीन दान किए, यहां तक उन्होंने अपनी मां का देह दान मेडिकल कॉलेज को कर दिया और स्वयं के देह को दान करने के लिए परिवार के लोंगो को इच्छा जाहिर किए थे। उनकी इच्छा अनुसार आज उनके परिवार वाले उनका पार्थिव देह मेडिकल कॉलेज को दान दे रहें हैं।

आम आदमी पार्टी की ओर से गोपाल साहू जी सहित जशबीर सिंह जी, वदूद आलम जी, सूरज उपाध्याय जी, नंदन सिंह जी, अज़ीम खान जी, तेजेंद्र तोड़ेकर जी और मिहिर कुर्मी जी ने दाऊ शीत चन्द्राकर जी के निधन पर भावभीनी श्रंद्धाजलि अर्पित करती है।

Related Articles

Back to top button